scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

रतन टाटा के आगे नारायणमूर्ति नतमस्‍तक, दिल को छू लेगी ये तस्‍वीर

रतन टाटा के आगे नारायणमूर्ति नतमस्‍तक, दिल को छू लेगी ये तस्‍वीर
  • 1/6
देश की दो बड़ी आईटी कंपनियों की बात होती है तो टाटा ग्रुप की टीसीएस और इन्‍फोसिस का नाम सबसे पहले आता है. आईटी सेक्‍टर में टीसीएस और इन्‍फोसिस, दोनों सॉफ्टवेयर कंपनियां एक-दूसरे की प्रतिद्वंदी हैं.
रतन टाटा के आगे नारायणमूर्ति नतमस्‍तक, दिल को छू लेगी ये तस्‍वीर
  • 2/6
अब इन दोनों कंपनियों से जुड़े दो सबसे ताकतवर शख्‍सियत- टाटा ग्रुप के रतन टाटा और  इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की एक तस्‍वीर सामने आई है. ये तस्‍वीर भारतीय मूल्यों की कद्र करने वालों के दिल को छू जाएगी.
रतन टाटा के आगे नारायणमूर्ति नतमस्‍तक, दिल को छू लेगी ये तस्‍वीर
  • 3/6
बीते मंगलवार को एक कार्यक्रम में रतन टाटा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. रतन टाटा को ये अवार्ड इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने दिया. इसके बाद जो हुआ, उसने हर किसी के दिल को छू लिया. दरअसल, अवार्ड देने के बाद  73 वर्षीय नारायणमूर्ति ने 82 साल के रतन टाटा पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
Advertisement
रतन टाटा के आगे नारायणमूर्ति नतमस्‍तक, दिल को छू लेगी ये तस्‍वीर
  • 4/6
इस कार्यक्रम के दौरान रतन टाटा ने स्टार्टअप कंपनियों को चेतावनी भी दी. उन्‍होंने कहा कि निवेशक के पैसों को धुएं में उड़ाने वाले स्टार्टअप को दूसरा या तीसरा मौका नहीं मिलेगा.
रतन टाटा के आगे नारायणमूर्ति नतमस्‍तक, दिल को छू लेगी ये तस्‍वीर
  • 5/6
टाटा ने कहा, ‘‘हमारे सामने ऐसी स्टार्टअप कंपनियां भी हो सकती हैं जो हमारा ध्यान खीचेंगी, पैसा जुटाएंगी और गायब हो जाएंगी. लेकिन ऐसी कंपनियों को दूसरा और तीसरा मौका नहीं मिलेगा.’’
रतन टाटा के आगे नारायणमूर्ति नतमस्‍तक, दिल को छू लेगी ये तस्‍वीर
  • 6/6
रतन टाटा का यह बयान ऐसे समय आया है जब कई स्टार्टअप कंपनियों पर निवेशकों का ‘बर्बाद’ करने का आरोप लग रहा है. निवेशकों ने बेहतर भविष्य की आशा में इन कंपनियों में पैसा लगाया है जबकि यह कंपनियां लगातार घाटे में चल रही हैं. बता दें कि टाटा ने खुद भी कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है.
Advertisement
Advertisement