आईआरसीटीसी ने बताया कि आने वाले दिनो में इस पर भारतीय भाषाओं में सवाल पूछा जा सकेगा और उसी भाषा में इसका जवाब भी मिलेगा. जैसे ही आप इस चेटबॉट पर प्रश्न टाइप करेंगे, तो यह आपको प्रश्न सुझाएगा भी. इसके जरिये आपका समय भी काफी बचेगा और आप अपने प्रश्नों का सटीक जवाब भी हासिल कर पाएंगे. (Photo: Reuters)