कोरोना संकट के दौर में लोग तमाम तरह की मुश्किलों से गुजर रहे हैं. ऐसे बहुत से लोग पिछले कई महीनों से अपना बीमा प्रीमियम नहीं जमा कर पा रहे हैं. बहुत से लोग पिछले वर्षों की आर्थिक सुस्ती के दौर में अपनी पॉलिसी चालू नहीं रख पाए. ऐसे लोगों के लिए अब एलआईसी लैप्स हो चुकी यानी बंद हो चुकी बीमा पॉलिसी को फिर से चालू करने का मौका दे रही है.
2/6
भारतीय जीवन बीमा निगम ने इसके लिए 10 अगस्त से विशेष अभियान शुरू किया है, जो इस साल 9 अक्टूबर तक चलेगा. इसके तहत बंद हो चुकी इंडिविजुल पॉलिसी को फिर से शुरू किया जा सकता है. यानी इसके तहत ग्रुप पॉलिसी नहीं आएंगे.
3/6
लेट फाइन में मिलेगी छूट न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, LIC ने एक बयान में कहा कि स्पेशल रिवाइवल कैंपेन के तहत कुछ खास योजनाओं की पॉलिसी को दोबारा शुरू किया जा सकता है. हालांकि इसके लिए प्रीमियम में चूक की तारीख पांच साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए.
Advertisement
4/6
यानी पांच साल के भीतर लैप्स हुई पॉलिसी को ही फिर से स्टार्ट किया जा सकेगा. एलआईसी ने बयान में कहा कि रिवाइवल के लिए पॉलिसीधारकों को लेट फाइन में 20 फीसदी की छूट मिलेगी.
5/6
कब होती है पॉलिसी रिवाइवल की जरूरत जब बीमा लेना वाला व्यक्ति लगातार कई बार प्रीमियम का भुगतान समय पर करने में असमर्थ होता है, तो पॉलिसी लैप्स हो जाती है. पॉलिसी के लाभों को जारी रखने के लिए इसको चालू रखना जरूरी है. इसलिए अगर आपको ऐसा मौका मिल रहा है तो उसका फायदा उठाना चाहिए.
6/6
गौरतलब है कि एलआईसी का न्यू बिजनेस प्रीमियम में वर्ष 2019-20 में 25.2 फीसदी बढ़कर 1,77,977 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. इसकी बाजार हिस्सेदारी अब भी कुल प्रीमियम में 75.90 फीसदी और पहले साल के प्रीमियम में 68.74 फीसदी है.