scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

देश सर्वोपरि, व्यापारी ने कहा- आर्डर कैंसिल, नहीं चाहिए चीन तुम्हारा सामान

देश सर्वोपरि, व्यापारी ने कहा- आर्डर कैंसिल, नहीं चाहिए चीन तुम्हारा सामान
  • 1/7
गलवान घाटी में चीनी सैनिकों की हरकत के बाद देश में चीन के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है. भारत सरकार ने 59 चाइनीज ऐप्स पर पाबंदी लगाकार चीन को तगड़ा झटका दिया है. वहीं व्यापारियों ने भी चीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लगातार चीनी प्रोडक्ट का बहिष्कार किया जा रहा है. (Photo: File)
देश सर्वोपरि, व्यापारी ने कहा- आर्डर कैंसिल, नहीं चाहिए चीन तुम्हारा सामान
  • 2/7
इस कड़ी में अब झारखंड के जमशेदपुर के एक उद्यमी ने देश प्रेम को आगे रखते हुए चीन को दिए 5 करोड़ रुपये का आर्डर कैंसिल कर दिया है. हरपिंदर सिंह रॉकी नाम के इस कारोबारी ने कहा कि चीन ने सीमा पर जो हिमाकत की है, उसे देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा, चीन को सबक सिखाना जरूरी है. (Photo: File)

देश सर्वोपरि, व्यापारी ने कहा- आर्डर कैंसिल, नहीं चाहिए चीन तुम्हारा सामान
  • 3/7
दरअसल हरपिंदर सिंह जमशेदपुर में बस की बॉडी बनाने का काम करते हैं. इसके अलावा वे एक 5 स्टार होटल बनवा रहे हैं, जिसके लिए फर्नीचर और टाइल्स चीन से मंगाई जा रही थी. इसी सिलसिले में हरपिंदर सिंह पिछले साल अक्टूबर में चीन गए थे, और 5 करोड़ रुपये के फर्नीचर और टाइल्ट के ऑर्डर देकर आए थे. इसके लिए उन्होंने 70 लाख रुपये एडवांस पेमेंट भी कर दिया था. (Photo: File)
Advertisement
देश सर्वोपरि, व्यापारी ने कहा- आर्डर कैंसिल, नहीं चाहिए चीन तुम्हारा सामान
  • 4/7
इस बीच अब चीनी कंपनियों ने हरपिंदर सिंह से संपर्क किया, और कहा कि आपका ऑर्डर तैयार है, आप बाकी पेमेंट कर दें, जिसके बाद यहां से ऑर्डर डिस्पेच हो जाएगा. लेकिन अब जब सीमा पर चीन के साथ तनाव बढ़ गया है, हर कोई चीन की हरकत से गुस्से में हैं तो हरपिंदर ने भी ऑर्डर कैंसिल कर दिए. (Photo: File)

देश सर्वोपरि, व्यापारी ने कहा- आर्डर कैंसिल, नहीं चाहिए चीन तुम्हारा सामान
  • 5/7
उन्होंने कहा कि देश प्रेम से बढ़कर कोई चीज नहीं है. एडवांस में जो 70 लाख रुपये दिए हैं, उसकी चिंता नहीं है. हरपिंदर सिंह की मानें तो अब वो अपने होटल में मेक इन इंडिया प्रोडक्ट को ही लगाएंगे, ताकि स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिले. उन्होंने कहा कि सबसे पहले देश है, उसके बाद कारोबार है. चीन को सबक सिखाने के लिए आत्मनिर्भर भारत को सच करना होगा. (Photo: File)
देश सर्वोपरि, व्यापारी ने कहा- आर्डर कैंसिल, नहीं चाहिए चीन तुम्हारा सामान
  • 6/7
इससे पहले पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने सुरक्षा और निजता का हवाला देते हुए लोकप्रिय ऐप टिकटॉक, शेयरइट और वीचैट समेत कुल 59 चीनी ऐप्स पर पाबंदी लगा दी. चीन के साथ तनाव के बीच इन ऐप पर रोक लगाने की मांग की जाने लगी थी. इन ऐप्स का भारत में अरबों का कारोबार है. (Photo: File)
देश सर्वोपरि, व्यापारी ने कहा- आर्डर कैंसिल, नहीं चाहिए चीन तुम्हारा सामान
  • 7/7
गौरतलब है कि देश का व्यापारी संगठन कैट ने 500 से अधिक चीजों की एक लिस्ट तैयार की है. जिसके अंतर्गत 3000 से अधिक वो उत्पाद हैं जो चीन में निर्मित होकर भारत में आयात होते हैं, अब ये 500 प्रोडक्ट चीन से नहीं मंगाने का फैसला लिया गया है. मोदी सरकार भी चीन पर चौतरफा दबाव बनाने में जुटी है.   (Photo: File)
Advertisement
Advertisement