scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

इस शेयर ने 3 महीने में तिगुना किया पैसा, झुनझुनवाला ने बढ़ाया निवेश

इस शेयर ने 3 महीने में तिगुना कर दिया पैसा, झुनझुनवाला ने बढ़ाया निवेश
  • 1/7
कोरोना महामारी ने भारतीय शेयर बाजार को सबसे तगड़ा झटका मार्च में दिया था, जिससे 23 मार्च को शेयर बाजार में लोअर सर्किट लग गया था. लेकिन कई निवेशकों ने इस मौके को भुनाया और गिरावट में निवेश कर तीन महीने से भी कम वक्त में तगड़ा पैसा बनाया है. (Photo: File)
इस शेयर ने 3 महीने में तिगुना कर दिया पैसा, झुनझुनवाला ने बढ़ाया निवेश
  • 2/7
दरअसल, शेयरों में निवेश से मुनाफा कमाने के लिए मशहूर राकेश झुनझुनवाला भारत के वॉरेन बफे कहे जाते हैं. राकेश झुनझुनवाला और उनके परिवार के लोगों ने जुबिलेंट लाइफ साइंसेज में बड़ी रकम निवेश की है. (Photo: File)
इस शेयर ने 3 महीने में तिगुना कर दिया पैसा, झुनझुनवाला ने बढ़ाया निवेश
  • 3/7
अब राकेश झुनझुनवाला ने जुबिलेंट लाइफ साइंसेज में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.2% तक कर दी है. इसके अलावा राकेश झुनझुनवाला की पत्नी ने भी 15 जून को इस कंपनी के शेयर में अपनी 0.4 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. (Photo: File)
Advertisement
इस शेयर ने 3 महीने में तिगुना कर दिया पैसा, झुनझुनवाला ने बढ़ाया निवेश
  • 4/7
इस फार्मा कंपनी ने कोरोना संकट के बीच में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. शेयर ने अपने 52 वीक के हाई को टच कर लिया है. हालांकि मंगलवार को जुबिलेंट लाइफ साइंसेज NSE पर करीब 3 फीसदी टूटकर 655 रुपये पर बंद हुआ. (Photo: File)
इस शेयर ने 3 महीने में तिगुना कर दिया पैसा, झुनझुनवाला ने बढ़ाया निवेश
  • 5/7
लेकिन अगर जुबिलेंट लाइफ साइंसेज शेयर की चाल पिछले तीन महीनों में देखें तो इसने निवेशकों को खूब पैसा बनाकर दिया है. 23 मार्च में भारतीय शेयर बाजार में लोअर सर्किट लगा था, और उस दिन यह शेयर 234 रुपये पर था. उसके बाद यह शेयर पिछले करीब 3 महीने में एकतरफा भागा है और अब 696 रुपये के स्तर को छुआ. इस हिसाब से पिछले तीन महीने में इस शेयर का भाव तीन गुना हो गया है. (Photo: File)
इस शेयर ने 3 महीने में तिगुना कर दिया पैसा, झुनझुनवाला ने बढ़ाया निवेश
  • 6/7
अगर किसी ने 23 मार्च को इस शेयर में एक लाख रुपये लगाया होगा, तो तीन महीने में ही उनका निवेश बढ़कर 3 लाख रुपये का हो गया होगा. वहीं अभी भी इस शेयर तेजी की संभावना है, क्योंकि राकेश झुनझुनवाला ने 15 जून को ही इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. (Photo: File)
इस शेयर ने 3 महीने में तिगुना कर दिया पैसा, झुनझुनवाला ने बढ़ाया निवेश
  • 7/7
जुबिलेंट लाइफ साइंसेज का मार्केट कैप करीब 10,550 करोड़ रुपये का है. जुबिलेंट लाइफ साइंस स्पेशिएलिटी इंटरमीडिएट्स, न्यूट्रिशनल प्रोडक्ट और लाइफ साइंस केमिकल्स सेग्मेंट में कारोबार करती है. कंपनी ने हाल ही में यूएस बेस्ड कंपनी Gilead साइंस के साथ लाइसेंसिंग एग्रीमेंट पर साइन किया है. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement