scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

Creta से मुकाबले के लिए आई नई KIA Seltos, कीमत 10 लाख से कम

Creta से मुकाबले के लिए आई नई KIA Seltos, कीमत 10 लाख से कम
  • 1/9
साउथ कोरिया की कंपनी Kia Motors की Seltos SUV ने भारतीय बाजार में जबरदस्त पकड़ बनाई है. अब Kia Motors India ने अपनी 2020 Seltos को लॉन्च कर दिया है. बाजार में मौजूद सेल्टॉस के मुकाबले इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
Creta से मुकाबले के लिए आई नई KIA Seltos, कीमत 10 लाख से कम
  • 2/9
दरअसल भारत SUV के दीवानों की कमी नहीं है. बाजार में मौजूद SUV के मुकाबले SELTOS कई मोर्चे पर बाजी मार ले जाती है. नई 2020 Kia Seltos की शुरुआत की कीमत दिल्ली में 9.89 लाख रुपये है, और 17.34 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने बेस वेरिएंट की कीमतों को कोई बदलाव नहीं किया है.
Creta से मुकाबले के लिए आई नई KIA Seltos, कीमत 10 लाख से कम
  • 3/9
कंपनी का कहना है कि पुराने के मुकाबले नई सेल्टॉस 10 नया शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं. जिसमें सेफ्टी, कनेक्टिविटी और डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है. सबसे ज्यादा बेस वेरिएंट में बदलाव की बात कही जा रही है. KIA ने पिछले साल अगस्त में seltos को भारतीय बाजार में उतारा था.
Advertisement
Creta से मुकाबले के लिए आई नई KIA Seltos, कीमत 10 लाख से कम
  • 4/9
माना जा रहा है कि Hyundai Creta से मिल रही चुनौती को देखते हुए सेल्टोस को अपडेट किया है. नई Seltos की सभी ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में रिमोट इंजन स्टार्ट का फीचर दिया गया है. साथ ही, लेदराइट गियर नॉब, ब्लॉस ब्लैक फिनिश और डुअल मफलर डिजाइन जैसे नए बदलाव भी देखने को मिलेंगे. (Photo: File)
Creta से मुकाबले के लिए आई नई KIA Seltos, कीमत 10 लाख से कम
  • 5/9
10 नए फीचर्स में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल्स (ESS) सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिया है, जो कि रियर लाइट ऑटोमैटिकली ब्लिंक करने लगती है, जब चालक 55 kmph से ज्यादा की रफ्तार पर एक दम से ब्रेक लगाते हैं. वहीं कंपनी ने HTX, HTX+ और GTX, GTX+ वेरिएंट्स में 8 फीचर्स जोड़े हैं. (Photo: File)
Creta से मुकाबले के लिए आई नई KIA Seltos, कीमत 10 लाख से कम
  • 6/9
 इसके अलावा कार में अब डैशबोर्ड पर मौजूद ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम पर डेको पैनल सिल्वर गार्निश दिया है. 2020 Seltos में फ्रंट ट्रै और रियर USB चार्जर भी सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिए हैं. नई Seltos में Smartstream के 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर CRDi VGT डीजल इंजन दिया है. इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. (Photo: File)
Creta से मुकाबले के लिए आई नई KIA Seltos, कीमत 10 लाख से कम
  • 7/9
सबसे खास Kia सेल्टॉस में UVO ऐप का भी फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपनी SUV की लोकेशन शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा आप रिमोट से Kia Seltos की स्पीड लिमिट सेट कर सकते हैं. सेल्टॉस के रियर-व्यू मिरर में तीन बटन हैं, जिनका उपयोग रोड साइड असिस्टेंस बुलाने या इमरजेंसी में कॉल सेंटर को मैसेज भेजने के लिए किया जा सकता है. (Photo: File)
Creta से मुकाबले के लिए आई नई KIA Seltos, कीमत 10 लाख से कम
  • 8/9
Kia Seltos लुक के मामले में अपने सेगमेंट के सभी SUV को पछाड़ती नजर आ रही है. फीचर्स भी इसे सबसे अलग बनाती है. एसयूवी के फ्रंट में किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल दी गई है, जिसके चारों ओर फॉक्स सिल्वर है. ये सभी इंजन BS-VI एमिशन नॉर्म क्मपलाइंट पर खरे उतरते हैं. किआ सेल्टॉस की लंबाई 4,315 mm, चौड़ाई 1,800 mm और ऊंचाई 1,620 mm है. (Photo: File)
Creta से मुकाबले के लिए आई नई KIA Seltos, कीमत 10 लाख से कम
  • 9/9
भारतीय बाजार में KIA Seltos की सीधी टक्कर हुंडई की क्रेटा से है. इसके अलावा मार्केट में इसकी टक्कर एमजी हेक्टर, महिंद्रा एक्सयूवी 500, टाटा हैरियर जैसी एसयूवी है. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement
Advertisement