scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

Seltos के बाद KIA का बिग प्लान, ब्रेजा-वेन्यू की टक्कर में SUV

Seltos के बाद KIA का बिग प्लान, ब्रेजा-वेन्यू की टक्कर में SUV
  • 1/11
दक्षिण कोरिया की कार कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में एंट्री के साथ ही अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. कंपनी की भारत में पहली कार KIA SELTOS है, जो अगस्त महीने में लॉन्च हुई थी. बिक्री के मामले में हर महीने किआ सेल्टॉस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इस बीच कंपनी की भारत में दूसरी कार लाने की भी तैयारी चल रही है.
Seltos के बाद KIA का बिग प्लान, ब्रेजा-वेन्यू की टक्कर में SUV
  • 2/11
दरअसल अब Kia Motors भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट SUV लाने की तैयारी में है. यह नई एसयूवी मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. Kia QYI कोडनाम वाली इस एसयूवी को हाल में किआ के घरेलू बाजार, यानी साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया.
Seltos के बाद KIA का बिग प्लान, ब्रेजा-वेन्यू की टक्कर में SUV
  • 3/11
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किए जाने के बाद इस SUV की कुछ जानकारियां सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स की यह एसयूवी भारत में अगले साल लॉन्च हो सकती है.
Advertisement
Seltos के बाद KIA का बिग प्लान, ब्रेजा-वेन्यू की टक्कर में SUV
  • 4/11
कहा जा रहा है कि किआ की यह नई कार सेल्टॉस एसयूवी से देखने में थोड़ी छोटी होगी. टेस्टिंग के दौरान लुक को देखकर कहा जा सकता है कि एसयूवी में स्लीक हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी टेललैम्प मिलेंगे. इसके अलावा इसमें किआ सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, ड्यूल-टोन रूफ और कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिल सकते हैं.
Seltos के बाद KIA का बिग प्लान, ब्रेजा-वेन्यू की टक्कर में SUV
  • 5/11
मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक KIA की नई एसयूवी में Hyundai venue वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और सेल्टॉस में दिया गया 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है. दोनों इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन होंगे.
Seltos के बाद KIA का बिग प्लान, ब्रेजा-वेन्यू की टक्कर में SUV
  • 6/11
उम्मीद की जा रही है कि किआ की इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल या प्री-प्रॉडक्शन मॉडल को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया जा सकता है. वहीं इसे लॉन्च 2020 की दूसरी छमाही में फेस्टिव सीजन के आसपास होगी.
Seltos के बाद KIA का बिग प्लान, ब्रेजा-वेन्यू की टक्कर में SUV
  • 7/11
गौरतलब है कि किआ मोटर्स ने अक्टूबर में मार्केट शेयर (बाजार हिस्सेदारी) के मामले में टॉप 5 कार कंपनियों की लिस्ट में जगह बना ली है. KIA MOTORS ने टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स और होंडा कार्स इंडिया जैसी दिग्गज कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है.
Seltos के बाद KIA का बिग प्लान, ब्रेजा-वेन्यू की टक्कर में SUV
  • 8/11
भारतीय बाजार में इसकी टक्कर एमजी हेक्टर, महिंद्रा एक्सयूवी 500, टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा जैसी एसयूवी है. लेकिन इसने सबको पीछे छोड़ दिया है. KIA SELTOS की बढ़ती लोकप्रियता ने मारुति और हुंडई जैसी ऑटो कंपनियों को भी सोचने के लिए मजबूर कर दिया है.

Seltos के बाद KIA का बिग प्लान, ब्रेजा-वेन्यू की टक्कर में SUV
  • 9/11

अक्टूबर में 12,854 सेल्टॉस की बिक्री के साथ किआ मोटर्स ने 4.52 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल की है. लॉन्चिंग से अबतक कंपनी को 60,000 सेल्टॉस की बुकिंग मिल चुकी है, जिसमें से कंपनी ने 26,840 गाड़ियों को डिस्पैच किया है.
Advertisement
Seltos के बाद KIA का बिग प्लान, ब्रेजा-वेन्यू की टक्कर में SUV
  • 10/11
सेल्टॉस दो डिजाइन लाइन (टेक लाइन और जीटी लाइन) में आई है. जीटी लाइन की स्टाइलिंग स्पोर्टी है, जिससे कंपनी ने युवाओं को टारगेट किया है. टेक लाइन में 5 वेरिएंट और जीटी लाइन में 3 वेरियंट के ऑप्शन हैं. Kia Seltos की कीमत 9.69 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 15.9 लाख रुपये तक है.

Seltos के बाद KIA का बिग प्लान, ब्रेजा-वेन्यू की टक्कर में SUV
  • 11/11
सबसे खास Kia सेल्टॉस में UVO ऐप का भी फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपनी SUV की लोकेशन शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा आप रिमोट से Kia Seltos की स्पीड लिमिट सेट कर सकते हैं. सेल्टॉस के रियर-व्यू मिरर में तीन बटन हैं, जिनका उपयोग रोड साइड असिस्टेंस बुलाने या इमरजेंसी में कॉल सेंटर को मैसेज भेजने के लिए किया जा सकता है.
Advertisement
Advertisement