scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

दिल्ली में बिकेगा बिहार का टमाटर, सरकार चलाने जा रही है खास रेल

दिल्ली में बिकेगा बिहार का टमाटर, सरकार चलाने जा रही है खास रेल
  • 1/9
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि जल्द खराब होने वाले कृषि उत्पाद 'किसान रेल' के माध्यम से देश के कोने-कोने से बड़े बाजारों में पहुंचेंगे और किसानों को उनकी उपज का अच्छा भाव मिलेगा. रेलमंत्री दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की 9वीं सालाना आम बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने देश में कृषि क्षेत्र के विकास में ICAR के वैज्ञानिकों और अनुसंधानकर्ताओं के योगदान की सराहना की. (Photo: File)
दिल्ली में बिकेगा बिहार का टमाटर, सरकार चलाने जा रही है खास रेल
  • 2/9
उन्होंने उनसे ऐसे समाधान व सुझाव देने की अपील की, जिससे देश के कोने-कोने से ताजा फल, सब्जी समेत जल्दी खराब होने वाले अन्य उत्पादों को किसान रेल के जरिए देश के बड़े बाजारों तक पहुंचाया जा सके. (Photo: File)

दिल्ली में बिकेगा बिहार का टमाटर, सरकार चलाने जा रही है खास रेल
  • 3/9
किसान रेल में रेफ्रिजेटर युक्त बोगियां होंगी जिससे फल और हरी सब्जियां, दूध, मछली व अन्य कृषि उत्पाद खराब नहीं होंगे और उत्पादक क्षेत्र से बड़े शहरों के उपभोक्ता बाजार तक उनका परिवहन सुगम होगा. किसानों को इससे उनकी फसलों का उचित भाव मिल पाएगा. (Photo: File)
Advertisement
दिल्ली में बिकेगा बिहार का टमाटर, सरकार चलाने जा रही है खास रेल
  • 4/9
पीयूष गोयल ने आईसीएआर के वैज्ञानिकों से ऐसे समाधान विकसित करने को कहा, जिससे किसानों की खेती की लागत कम हो और उन्हें फसलों का अच्छा दाम मिले, जिससे 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके. (Photo: File)

दिल्ली में बिकेगा बिहार का टमाटर, सरकार चलाने जा रही है खास रेल
  • 5/9
इससे पहले, कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने खाद्यान के मामले में देश में आवश्यकता से अधिक उत्पादन होने और लगातार इस मामले में नया रिकॉर्ड कायम करने में आईसीएआर अनुसंधानों के योगदान को सराहा. उन्होंने कहा कि आईसीएआर लगातार देश के कृषि क्षेत्र की उन्नति के लिए काम कर रहा है. (Photo: File)
दिल्ली में बिकेगा बिहार का टमाटर, सरकार चलाने जा रही है खास रेल
  • 6/9
तोमर ने भी किसानों की आदमनी 2022 तक दोगुनी करने के लक्ष्य का हासिल करने में आईसीएआर के योगदान की जरूरत बताई और कहा कि किसानों की उत्पादन लागत कम करके पैदावार बढ़ाने और फसल के उचित व लाभकारी दाम मिलने से ही उनकी आमदनी में इजाफा होगा. (Photo: File)
दिल्ली में बिकेगा बिहार का टमाटर, सरकार चलाने जा रही है खास रेल
  • 7/9
इस मौके पर केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन और योजना राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत सिंह ने आईसीएआर के वैज्ञानिकों से पानी की अधिक खपत वाली फसलों के बजाय कम पानी की खपत वाली फसलों की खेती लाभकारी बनाने की दिशा में काम करने की अपील की. (Photo: File)
दिल्ली में बिकेगा बिहार का टमाटर, सरकार चलाने जा रही है खास रेल
  • 8/9
वहीं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश को 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में कृषि एवं संबंधित क्षेत्र की अहम भूमिका होगी. लिहाजा, खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है, जिसमें आईसीएआर का अहम योगदान है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अगले पांच साल में देश को 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है. (Photo: File)
दिल्ली में बिकेगा बिहार का टमाटर, सरकार चलाने जा रही है खास रेल
  • 9/9
गौरतलब है कि खेती को लाभकारी बनाने और किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने के सरकार के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ही वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में आम बजट में किसान रेल चलाने के साथ-साथ कृषि उड़ान की घोषणा की थी. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement
Advertisement