PF:
प्रोविडेंट फंड अथवा भविष्य निधि खाता नौकरी-पेशा वालों के लिए खोला जाता है. जिन कंपनियों में 20 या उससे ज्यादा लोग काम करते हैं, उन्हें भविष्य निधि की इस स्कीम में शामिल किया जाता है. यह एक तरह का पेंशन खाता होता है, जिसमें आपकी सैलरी से एक तय रकम आपके इम्प्लॉयर के जरिये डिडक्ट की जाती है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इन खातों की देखरेख करता है. इस पर सरकार की तरफ से आपको ब्याज दिया जाता है. मौजूदा समय में इसके लिए 8.55 फीसदी ब्याज दर तय है. (Photo: PTI)