scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

लीबिया में उबाल, सेना ने बंद की 2 तेल पाइपलाइन, बढ़ने लगा भाव!

अब लीबिया में उबाल, सेना ने किया 2 तेल पाइपलाइन बंद, बढ़ने लगा भाव!
  • 1/9
दुनिया में तमाम ऐसे देश हैं, जिनकी अर्थव्यवस्था पूरी तरह से कच्चे तेल पर आधारित है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से कई बड़े तेल उत्पादक देश राजनीतिक अस्थिरता की वजह से संकट में है. उसी में एक नाम है लीबिया. इसके अलावा कुछ बड़ तेल उत्पादक देश आपस में ही भिड़ रहे हैं.
अब लीबिया में उबाल, सेना ने किया 2 तेल पाइपलाइन बंद, बढ़ने लगा भाव!
  • 2/9
दरअसल एक तरफ ईरान और अमेरिका आमने-सामने है. इराक और लेबनान में भी परोक्ष युद्ध चल रहा है. वहीं ईरान और सऊदी अरब के बीच भी छत्तीस का आंकड़ा है. सीरिया तबाह हो चुका है. और अब लीबिया में अंदरुनी राजनीति संकट के कारण तेल उत्पादन पर असर पड़ रहा है.
अब लीबिया में उबाल, सेना ने किया 2 तेल पाइपलाइन बंद, बढ़ने लगा भाव!
  • 3/9
लीबिया में अंदरुनी घमासान की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को तेजी देखने को मिल रही है. क्योंकि लीबिया के 2 ऑयलफील्ड में उत्पादन रुकने से कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. ब्रेंट के दाम फिर 65 डॉलर के ऊपर निकल गए हैं.
Advertisement
अब लीबिया में उबाल, सेना ने किया 2 तेल पाइपलाइन बंद, बढ़ने लगा भाव!
  • 4/9
लीबिया में तनाव के कारण सेना ने दो पाइपलाइन को बंद कर दिया है, जिससे सप्लाई पर असर पड़ा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव तकरीबन 10 दिनों की ऊंचाई पर चला गया है. बीते नौ जनवरी के बाद का ब्रेंट क्रूड के दाम का यह सबसे ऊंचा स्तर है.
अब लीबिया में उबाल, सेना ने किया 2 तेल पाइपलाइन बंद, बढ़ने लगा भाव!
  • 5/9
बता दें, काफी लंबे अरसे से राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहे लीबिया की ताजा घटना से तेल की आपूर्ति प्रभावित होने की आशंकाओं से कीमतों में तेजी आई है. कच्चे तेल के दाम में तेजी आने से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर इजाफा हो सकता है.
अब लीबिया में उबाल, सेना ने किया 2 तेल पाइपलाइन बंद, बढ़ने लगा भाव!
  • 6/9
वहीं लीबिया में शांति स्थापित करने और उसे 'दूसरा सीरिया' बनने से रोकने की कोशिश के तहत विश्व नेता 19 जनवरी को बर्लिन में जमा हुए. रूस, तुर्की और फ्रांस के राष्ट्रपति चाहते हैं कि लीबिया में शांति कायम हो.
अब लीबिया में उबाल, सेना ने किया 2 तेल पाइपलाइन बंद, बढ़ने लगा भाव!
  • 7/9
साल 2019 की एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा कच्चे तेल के भंडार वाले टॉप-10 देशों में 9वें स्थान पर लीबिया है. लीबिया के पास 48.4 अरब बैरल कच्चे तेल का भंडार है. गौरतलब है कि वर्ष 2011 में तानाशाह मुअम्मर कज्जाफी की मौत के बाद से लीबिया में अराजकता की स्थिति है.
अब लीबिया में उबाल, सेना ने किया 2 तेल पाइपलाइन बंद, बढ़ने लगा भाव!
  • 8/9
हालांकि घरेलू तेल कंपनियों ने बीते पांच दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाकर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. लगातार पांच दिनों की कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 72 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है और डीजल का दाम भी 80 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है.
अब लीबिया में उबाल, सेना ने किया 2 तेल पाइपलाइन बंद, बढ़ने लगा भाव!
  • 9/9
पेट्रोल के दाम में सोमवार को दिल्ली और कोलकाता में 11 पैसे, जबकि मुंबई में 10 पैसे और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई. वहीं, डीजल के दाम फिर दिल्ली और कोलकाता में 19 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement