scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

लॉकडाउन में निसान की पावरफुल SUV लॉन्‍च, जानें- KICKS की कीमत- खासियत

लॉकडाउन में निसान की पावरफुल SUV लॉन्‍च, जानें- KICKS की कीमत- खासियत
  • 1/7
बीते 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन लागू है. इस वजह से अधिकतर सेवाएं ठप सी पड़ गई थीं. हालांकि, अप्रैल में सख्‍त लॉकडाउन के बाद मई महीने में थोड़ी ढील दी गई है. यही वजह है कि ऑटो कंपनियों ने अपनी कारों का प्रोडक्‍शन और सेल्‍स शुरू कर दी है.
लॉकडाउन में निसान की पावरफुल SUV लॉन्‍च, जानें- KICKS की कीमत- खासियत
  • 2/7
इसके अलावा कार कंपनियों ने लॉन्चिंग की भी शुरुआत कर दी है. इसी के तहत निसान मोटर ने एसयूवी ‘किक्स’को भारतीय बाजार में पेश किया है.
लॉकडाउन में निसान की पावरफुल SUV लॉन्‍च, जानें- KICKS की कीमत- खासियत
  • 3/7
इसकी शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन विकल्प में उतारा है.
Advertisement
लॉकडाउन में निसान की पावरफुल SUV लॉन्‍च, जानें- KICKS की कीमत- खासियत
  • 4/7
निसान मोटर ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है.  निसान मोटर का दावा है कि बीएस-6 के किक्‍स का टर्बो इंजन इस श्रेणी में उपलब्ध कारों के बीच सबसे ज्यादा पावर जनरेट करता है.

लॉकडाउन में निसान की पावरफुल SUV लॉन्‍च, जानें- KICKS की कीमत- खासियत
  • 5/7
निसान मोटर ने कहा कि नयी किक्स में वाहन को स्थिर रखने का मैनेजमेंट सिस्‍टम है. इसके साथ ही पहाड़ों पर चलाने में मदद करने वाली सहायक प्रणाली,  इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्थिरता देने वाली प्रणाली भी मौजूद है.
लॉकडाउन में निसान की पावरफुल SUV लॉन्‍च, जानें- KICKS की कीमत- खासियत
  • 6/7
निसान मोटर ने इसके साथ दो साल या 50,000 किलोमीटर वारंटी की पेशकश की है. इसे कुछ भुगतान करके पांच साल या एक लाख किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है.
लॉकडाउन में निसान की पावरफुल SUV लॉन्‍च, जानें- KICKS की कीमत- खासियत
  • 7/7
इसके अलावा कंपनी बीच सड़क पर कार खराब होने की स्थिति में दो साल तक मुफ्त मैकेनिक सहायता भी देगी जो देश के 1500 से अधिक शहर-कस्बों में उपलब्ध है.बता दें कि सभी तस्‍वीरें निसान की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nissan.in/vehicles/new/kicks/Features.html से ली गई हैं.) इस वेबसाइट पर विजिट कर आप कार के बारे में विस्‍तार से जान सकते हैं.
Advertisement
Advertisement