कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से देश की इकोनॉमी ठप पड़ गई है. अधिकांश सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इसमें एक सेक्टर रियल एस्टेट का भी है. बीते कुछ दिनों की रिपोर्ट बता रही हैं कि लॉकडाउन के कारण घरों की मांग बुरी तरह प्रभावित हुई है.
इस बीच, टाटा हाउसिंग ने डिजिटल तरीके से फ्लैट की बिक्री शुरू कर दी है. खरीदारों को फ्लैट बुक करने के लिए 10 फीसदी का भुगतान तुरंत करना होगा. बाकी का पैसा अगले साल जनवरी 2021 में देना होगा. मतलब ये कि खरीदारों को पेमेंट के लिए करीब 8 महीने का समय मिलेगा.
टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने 'हैप्पी प्लेस कॉल होम' अभियान शुरू किया है, जिसका मकसद होम बायर्स को अनिश्चितता के इस माहौल में भी अपने सपनों का घर खरीदने का अवसर देना है.
इस कैंपेन में 17 टाटा हाउसिंग प्रोजेक्टों को हिस्सा बनाया गया है. ये पूरी तरह तैयार हैं और ग्राहक कभी भी इन फ्लैट्स में प्रवेश कर सकते हैं.
ग्राहक को 31 मई से पहले यूनिट के प्रकार के आधार पर 1/2/3 लाख की राशि का
भुगतान करना होगा. ग्राहकों के पास 15 जून तक का समय है.
इस डेडलाइन तक
खरीदार को फ्लैट देखकर यह तय करना है कि बुकिंग जारी रखना है या नहीं. किसी
भी अनिश्चितता के मामले में ग्राहक को ईओआई (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) पर
100 फीसदी वापसी प्राप्त करने की आजादी है.
आपको बता दें कि इस स्कीम को वेबिनार के जरिये लॉन्च किया गया. अगर टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट की बात करें तो टाटा संस की सब्सिडियरी है. यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है.