अंजलि मूल रूप से राजस्थान की कोटा की रहने वाली हैं, अंजलि की सुंदर पिचाई के पहली मुलाकात आईआईटी खड़गपुर में हुई थी. आईआईटी के बाद सुंदर पिचाई आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए, लेकिन अंजलि ने भारत में रहकर ही आगे की पढ़ाई की. पिचाई परिवार को नजदीक से जानने वालों का कहना है कि जब सुंदर अमेरिका में थे तो पैसों की कमी की वजह से सुंदर और अंजलि के बीच महीनों तक बात नहीं हो पाती थी. (Photo: Getty)