महिंद्रा की लोकप्रिय गाड़ियों में से एक बोलेरो भी है. मेट्रो शहरों के मुकाबले छोटे शहरों और कस्बों में इस कार की खास डिमांड है. अब कंपनी ने नई Bolero लॉन्च कर दी है. नई बोलेरो के लुक में थोड़ा बदलाव किया गया है.
सबसे बड़ी खासियत यह है कि नई बोलेरो में BS-6 नॉर्म्स का इंजन दिया गया है. नई महिंद्रा बोलेरो तीन वेरिएंट- B4, B6 और B6 (O) में लॉन्च किए गए हैं. फ्रेश लुक देने के लिए इस SUV में कॉस्मेटिक अपडेट भी किए गए हैं.
बोलेरो फेसलिफ्ट में बीएस-6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. जो 3,600 rpm पर 75 bhp का पावर और 1,600-2,200 rpm पर 210 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. जबकि फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 60-लीटर की है.
अगर लुक की बात करें तो महिंद्रा की इस एसयूवी के फ्रंट में रिवाइज्ड बोनट, नए हेडलैम्प, नई ग्रिल और नए एयर डैम दिया गया है. इसके अलावा नया फ्रंट बंपर दिया गया है.
नई बोलेरो में भी 7 सीट का विकल्प है, कैबिन में USB सपोर्ट के साथ म्यूजिक सिस्टम दिया गया है. सेफ्टी के नजरिये से ड्यूल एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमांडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
अगर कीमत की बात की जाए तो इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7,98,36 रुपये है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत करीब 9 लाख रुपये है. कंपनी को उम्मीद है कि नई बोलरो भी ग्राहकों को खूब पसंद आएगी.