scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

मारुति की 1,34,885 कारों में तकनीकी गड़बड़ी, कंपनी मंगा रही है वापस

मारुति की 1,34,885 कारों में तकनीकी गड़बड़ी, कंपनी मंगा रही है वापस
  • 1/6
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने बुधवार को बताया कि वो WagonR और Baleno के 1,34,885 यूनिट्स को वापस मंगा (रिकॉल) रही है. वैगनआर की 56,663 यूनिट्स और बलेनो की 78,222 यूनिट्स रिकॉल की जा रही है. (Photo: File)
मारुति की 1,34,885 कारों में तकनीकी गड़बड़ी, कंपनी मंगा रही है वापस
  • 2/6
कंपनी ने बताया कि इन कारों के फ्यूल पंप में आई तकनीकी खराबी को जांच कर उसे बदलने के लिए वापस मंगाई जा रही है. मारुति इस दौरान WagonR के 1-लीटर इंजन वाले उन मॉडल्स को वापस मंगा रही है, जिनकी बिक्री 15 नवंबर, 2018 से लेकर 15 अक्टूबर  2019 के बीच हुई हैं. (Photo: File)
मारुति की 1,34,885 कारों में तकनीकी गड़बड़ी, कंपनी मंगा रही है वापस
  • 3/6
वहीं, कंपनी की तरफ से Baleno के पेट्रोल इंजन वाले उन मॉडल्स को रिकॉल किया गया है, जिनकी बिक्री 8 जनवरी, 2019 से लेकर 8 नवंबर 2019 तक के बीच हुई हैं. कुल मिलाकर मारुति सुजुकी कंपनी वैगनआर और बलेनो की 1,34,885 यूनिट्स रिकॉल कर रही है. (Photo: File)
Advertisement
मारुति की 1,34,885 कारों में तकनीकी गड़बड़ी, कंपनी मंगा रही है वापस
  • 4/6
कंपनी ने प्रेस रिलीज कर बताया है कि जांच के बाद खराब पार्ट्स को मुफ्त में बदला जाएगा, यानी इसके लिए कार मालिक से कोई चार्ज नहीं मिला जाएगा. इस रिकॉल कैंपेन के तहत प्रभावित वैगनआर और बलेनो हैचबैक्स के मालिक अपने नजदीकी मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर्स संपर्क करेंगे. (Photo: File)

मारुति की 1,34,885 कारों में तकनीकी गड़बड़ी, कंपनी मंगा रही है वापस
  • 5/6
अगर आपके पास मारुति सुजुकी वैगनआर का 1.0 लीटर मॉडल या फिर बलेनो का पेट्रोल वेरियंट है तो फिर आप खुद चेक कर सकते हैं कि आपकी कार में ये तकनीकी गड़बड़ी है या नहीं? (Photo: File)
मारुति की 1,34,885 कारों में तकनीकी गड़बड़ी, कंपनी मंगा रही है वापस
  • 6/6
अगर आपके पास वैगनआर है तो आप marutisuzuki.com पर क्लिक करें. वहीं अगर बलेनो है तो फिर nexaexperience.com पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको Imp Customer info सेक्शन में जाना होगा. जहां आपको अपनी कार का चेसिस नंबर ( MA3 या MBH के बाद 14 डिजिट के अल्फा-न्यूमेरिक नंबर) डालना होगा. फिर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement