भारतीय बाजार में अभी तक मारुति की कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में मजबूत पकड़ है. मारुति डिजायर को पहली बार भारत में साल 2008 में लॉन्च किया गया था. तब से कंपनी 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है. ये आंकड़ा बताता है कि किस तरह से कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में डिजायर का जलवा है. लेकिन बाजार में फिलहाल डिजायर को होंडा अमेज कड़ी टक्कर दे रही है.
Maruti Suzuki Dzire और Honda Amaze में कौन बेहतर है? दरअसल, भारतीय ग्राहक अक्सर लुक, कीमत और माइलेज पर फोकस करते हैं. इसके अलावा सेफ्टी से जुड़े सवाल उनके मन में होते हैं. आज हम आपको इन दोनों कारों की खासियत बताते हैं, जिसके बाद आप खुद आसानी से तय कर पाएंगे कि आपके लिए बेहतर कौन है.
बिक्री ग्राफ
डिजायर कार वित्तीय वर्ष 2019-20 के पहले आठ महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. मारुति सुजुकी के मुताबिक अप्रैल से नवंबर 2019 के बीच 1.2 लाख यूनिट डिजायर कार की बिक्री हुई. कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में इस मॉडल का मार्केट शेयर अकेले 60 फीसदी हो गई है. वहीं नवंबर में Honda Amaze की 3286 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
कीमत
मारुति डिजायर की शुरुआती दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 5,82,613 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 9,52,622 रुपये है. वहीं Honda Amaze की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5,93,000 रुपये से 8,77,300 रुपये तक है.
माइलेज
पेट्रोल इंजन वाली डिजायर 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर का
माइलेज देती है, जबकि डीजल इंजन वाली डिजायर 28.40 किलोमीटर प्रति लीटर का
माइलेज देती है. वहीं होंडा अमेज पेट्रोल वाली 19 किलोमीटर प्रति लीटर
माइलेज देती है, जबकि डीजल वाली करीब 27 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती
है.
साइज
मारुति सुजुकी डिजायर की लंबाई 3995 एमएम है, चौड़ाई 1735 एमएम है. इसका व्हीलबेस 2459एमएम है. वहीं, होंडा अमेज की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,695mm, ऊंचाई 1,501mm और व्हीलबेस 2,470mm है. मारुति डिजायर का बूट स्पेस 378 लीटर का है, जबकि होंडा अमेज का 420 लीटर का है.
इंजन
मारुति डिजायर पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें 1197सीसी, 4 सिलिंडर इंजन है जो 6000आरपीएम पर 61किलोवाट का मैक्सिमम पावर देता है और 4200 आरपीएम पर 113 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें फ्यूल टैंक की क्षमता 37 लीटर है. 5 सीटर डिजायर का वजन 1315 किलोग्राम है.
वहीं Amaze में फोर-सिलिंडर 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90PS का पावर और 110Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसके डीजल वेरिएंट में फोर-सिलिंडर 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 100PS और 200Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है.
सेफ्टी
मारुति सुजुकी Dzire में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS और ISOFIX शामिल हैं. सेफ्टी के लिहाज से Amaze में स्टैंडर्ड तौर पर पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलार्म मिलता है. इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड तौर पर रियर पार्किंग सेंसर, ABS, डुअल एयरबैग्स, Isofix चाइल्ड सीट एंकोरेज और इंपैक्ट सेंसिंग डोर लॉक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
मारुत सुजुकी डियाजर के दोनों ही मॉडलों पर मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT का ऑप्शन मिलता है. इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रीयर में ड्रम ब्रेक लगे हैं. अमेज में पेट्रोल और डीजल दोनों में ही ट्रांसमिशन के लिए CVT गियरबॉक्स दिया गया है.
इंटीरियर फीचर्स
मारुति डिजायर में 7 इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और यह एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले व मिररलिंक को सपोर्ट करता है. इस कार में लेदर वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं.
जबकि होंडा अमेज में इंटीरियर की बात करें तो टॉप वेरिएंट- VX वर्जन में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है. जो होंडा के DIGIPAD 2.0 सिस्टम का उपयोग करता है और ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है.