जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती कोरोना से दूरी बनाकर जिंदगी की गाड़ी को आगे बढ़ाने की जरूरत है. सरकार से लेकर डॉक्टर तक की यही सलाह है. धीरे-धीरे ही सही लोग कोरोना संकट के बीच अपनी पुरानी दिनचर्या की तरफ लौट रहे हैं.
कैसे कोरोना से बचा जाए? फिलहाल इसका एक ही उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग. घर से लेकर दफ्तर और सफर के दौरान के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने कोरोना से बचाव के लिए कुछ खास प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं.
मारुति सुजुकी ने कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने ग्राहकों के लिए फेस मास्क, डिस्पोजेबल शू कवर्स, फेस वाइजर्स, डिस्पोजेबल आई गियर्स और कार पार्टिशन जैसे प्रोडक्ट्स बनाए हैं.
ग्राहक इन सभी प्रोडक्ट्स के बारे में अधिक जानकारी मारुति सुजुकी की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक अपने नजदीकी मारुति के शोरूम में जाकर कोरोना से बचाव के लिए ये प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. Maruti Suzuki ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नई कैटेगरी- 'हेल्थ एंड हाइजीन' लिस्ट की है, जहां इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है.
मारुति सुजुकी का कहना है कि कार पार्टिशन अनिवार्य रूप से फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए है, जिसके चलते यात्रा के दौरान पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग को लोग फॉलो कर सकते हैं. नई कार पार्टिशन को Velcro का उपयोग करके कार में इंस्टॉल किया जा सकता है.
कार पार्टिशन कार के फ्रंट और रियर कैबिन को अलग करने में मदद करता है. इस प्रकार यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का पालन करता है. पार्टिशन की वजह से यात्रा के दौरान खांसने या छींकने पर भी एक-दूसरे के संपर्क में नहीं आएंगे.
कार पार्टिशन की कीमत 549 रुपये लेकर 649 रुपये के बीच है, जबकि फेस मास्क की कीमत 10 रुपये है. हैंड ग्लव्स 20 रुपये, डिस्पोजेबल शू कवर्स 21 रुपये, फेस वाइजर्स 55 रुपये और डिस्पोजेबल आई गियर्स 100 रुपये की है.