scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

मारुति की इस मिनी SUV पर 47 हजार की छूट, कीमत 4 लाख से कम

मारुति की इस मिनी SUV पर 47 हजार की छूट, कीमत 4 लाख से कम
  • 1/8
कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी से उतर गई है. कई सेक्टर्स पर इसका गहरा असर पड़ा है, जिसमें से एक ऑटो सेक्टर है. अप्रैल में शोरूम से लेकर प्लांट तक बंद थे, जिस वजह से मारुति सुजुकी जैसी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की एक भी कार नहीं बिकी थी.

मारुति की इस मिनी SUV पर 47 हजार की छूट, कीमत 4 लाख से कम
  • 2/8
अब धीरे-धीरे सभी शोरूम खुल गए हैं और प्लांट में प्रोडक्शन भी पिछले महीने से जारी है. लेकिन अब भी ग्राहक इस संकट में कार खरीदने से बच रहे हैं. मई में मारुति सुजुकी की गाड़ियों की बिक्री 18,539 यूनिट्स रही थी, जो मई-2019 के मुकाबले 86.23 फीसदी कम थी.
मारुति की इस मिनी SUV पर 47 हजार की छूट, कीमत 4 लाख से कम
  • 3/8
अब बिक्री में इजाफे के लिए देश की सबसे बड़ी कार कंपनी कई तरह की स्कीम लेकर आई हैं, कोरोना संकट को देखते हुए ग्राहकों को कंपनी कम ईएमआई समेत सस्ती ब्याज दर पर फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है.

Advertisement
मारुति की इस मिनी SUV पर 47 हजार की छूट, कीमत 4 लाख से कम
  • 4/8
इसके साथ ही कंपनी कई गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर भी कर रही है, कंपनी से पिछले साल मिनी एसयूवी  S-Presso लॉन्च की थी, अब उस पर कंपनी जून में 47 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. 
मारुति की इस मिनी SUV पर 47 हजार की छूट, कीमत 4 लाख से कम
  • 5/8
CarDekho की एक रिपोर्ट के मुताबिक एस-प्रेसो पर दी जा रही छूट में 25 हजार रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है. मारुति एस-प्रेसो की शुरुआती कीमत 3.70 लाख से लेकर 4.99 लाख रुपये के बीच है.

मारुति की इस मिनी SUV पर 47 हजार की छूट, कीमत 4 लाख से कम
  • 6/8
सेफ्टी फीचर्स
मारुति ने इस मिनी SUV में 10 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम सभी वेरिएंट में दिए गए हैं. टॉप वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स उपलब्ध हैं. वहीं, अन्य वेरिएंट में विकल्प के रूप में दूसरा एयरबैग मिलेगा.

मारुति की इस मिनी SUV पर 47 हजार की छूट, कीमत 4 लाख से कम
  • 7/8
लुक दमदार
मारुति एस-प्रेसो का फ्रंट लुक काफी बोल्ड है. इसमें हाई बोनट लाइन, क्रोम ग्रिल और बड़े हैलोजन हेडलैम्प दिए गए हैं. एलईडी डीआरएल हेडलाइट के नीचे हैं. फ्रंट और रियर बंपर काफी भारी-भरकम हैं, जो इसे एक अलग लुक देता है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी ठीक-ठाक है.
मारुति की इस मिनी SUV पर 47 हजार की छूट, कीमत 4 लाख से कम
  • 8/8
बीएस-6 नॉर्म्स के साथ लॉन्च
मारुति की S-Presso में बीएस-6 नॉर्म्स वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 67hp का पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस छोटी एसयूवी में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. VXI और VXI+ में ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रासमिशन (AMT) का ऑप्शन भी उपलब्ध है.
Advertisement
Advertisement