scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

4 लाख से कम कीमत की ये दो कार, जानें- फीचर्स, लुक में कौन दमदार

4 लाख से कम कीमत की ये दो कार, जानें- फीचर्स, लुक में कौन दमदार
  • 1/11
भारतीय बाजार में 4 लाख रुपये से कम कीमत की कार सेगमेंट में मारुति ऑल्टो का दबदबा रहा है. लेकिन पिछले साल मारुति सुजुकी ने मिनी एसयूवी S-Presso लॉन्च की, जिसने बाजार में मजबूत पकड़ बना ली है. वहीं फ्रांस की ऑटो कंपनी Renault की KWID भी खूब पसंद की जा रही है.
4 लाख से कम कीमत की ये दो कार, जानें- फीचर्स, लुक में कौन दमदार
  • 2/11
दरअसल मारुति की S-Presso आने के बाद से ही ग्राहक इसकी तुलना रेनॉ KWID से कर रहे हैं. दोनों कारें लुक में शानदार है और यंग जेनेरेशन को काफी पसंद आ रही है. आइए विस्तार से जानते हैं कि दोनों की खूबियां क्या है, और ग्राहकों के लिए दोनों में बेहतर विकल्प कौन है?
4 लाख से कम कीमत की ये दो कार, जानें- फीचर्स, लुक में कौन दमदार
  • 3/11
इंजन
मारुति सुजुकी की छोटी कार S-Presso की बात करें तो 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन है. यह इंजन 67hp का पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा S-Presso में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. मारुति की S-Presso में बीएस-6 नॉर्म्स वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है.

Advertisement
4 लाख से कम कीमत की ये दो कार, जानें- फीचर्स, लुक में कौन दमदार
  • 4/11
वहीं Renault Kwid भारतीय बाजार में 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन में उपलब्ध है. इसका 0.8-लीटर का इंजन 5678 आरपीएम पर 54 बीएचपी का पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. जबकि 1.0 लीटर के इंजन की बात करें तो 5500 आरपीएम पर 67 bhp का पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है.
4 लाख से कम कीमत की ये दो कार, जानें- फीचर्स, लुक में कौन दमदार
  • 5/11
माइलेज
S-Presso की शुरुआती दो वेरिएंट्स, यानी STD और LXI का माइलेज 21.4 किलोमीटर, जबकि दोनों टॉप वेरिएंट VXI और VXI+ का माइलेज 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर है. वहीं रेनॉ क्विड में 21 से लेकर 22 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है.
4 लाख से कम कीमत की ये दो कार, जानें- फीचर्स, लुक में कौन दमदार
  • 6/11
सेफ्टी
मारुति एस-प्रेसो में सेफ्टी के नजरिये से ड्राइवर एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स हैं. एस-प्रेसो के टॉप वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं. जबकि अन्य वेरिएंट्स में दूसरा एयरबैग ऑप्शनल उपलब्ध है. वहीं क्विड स्टैंडर्ड ड्राइवर साइड एयरबैग्स के साथ आती है, जबकि RXT वेरिएंट में डुअल एयरबैग्स मिलते हैं.
4 लाख से कम कीमत की ये दो कार, जानें- फीचर्स, लुक में कौन दमदार
  • 7/11
कीमत
मारुति एस-प्रेसो की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) 3.69 लाख से 4.91 लाख रुपये के बीच है. जबकि Renault Kwid की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.92 लाख रुपये है.

4 लाख से कम कीमत की ये दो कार, जानें- फीचर्स, लुक में कौन दमदार
  • 8/11
साइज
मारुति एस-प्रेसो की लंबाई 3565mm,चौड़ाई 1520mm, ऊंचाई 1564mm और व्‍हीलबेस 2380mm है.
4 लाख से कम कीमत की ये दो कार, जानें- फीचर्स, लुक में कौन दमदार
  • 9/11
Renault Kwid की लंबाई 3731 मिलीमीटर, चौड़ाई 1579 मिलीमीटर, ऊंचाई 1474/1490 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 2422 मिलीमीटर है. वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 184 मिलीमीटर है.
Advertisement
4 लाख से कम कीमत की ये दो कार, जानें- फीचर्स, लुक में कौन दमदार
  • 10/11
फीचर्स
मारुति की एस-प्रेसो का कैबिन ब्लैक कलर में है. डैशबोर्ड की डिजाइन फ्यूचर-एस कॉन्सेप्ट जैसी है. डैशबोर्ड के बीच में डिजिटल स्पीडोमीटर और टेकोमीटर है. इसके ठीक नीचे मारुति का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है. Renault Kwid में नया 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो Android Auto और Apple CarPlay के साथ वीडियो प्लेबैक और वॉयस रिक्गनिशन को सपोर्ट करता है.

4 लाख से कम कीमत की ये दो कार, जानें- फीचर्स, लुक में कौन दमदार
  • 11/11
मारुति एस-प्रेसो में 27 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. वहीं KWID में फ्यूल क्षमता की बात करें तो 28 लीटर का टैंक दिया गया है.
Advertisement
Advertisement