नई मारुति सुजुकी ब्रेजा कब लॉन्च होगी, कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है. मारुति सुजुकी ने ब्रेजा को साल 2016 में पहली बार लॉन्च किया था. यह कार बेहद कम समय में लोगों की पसंद बन गई है. फिलहाल, भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की ब्रेजा का केवल डीजल वेरिएंट मौजूद है. यही वजह है कि लोग बेसब्री से पेट्रोल वर्जन का इंतजार कर रहे हैं.
दरअसल मारुति सुजुकी ने 6 फरवरी को ऑटो एक्सपो 2020 में Vitara Brezza का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया था. कंपनी ने बताया था कि नई ब्रेजा पेट्रोल इंजन में आएगी. लेकिन उस समय यह नहीं बताया गया था कि कब लॉन्च होगी.
मारुति सुजुकी ने नई ब्रेजा की बुकिंग शुरू कर दी है. अगर आप नई ब्रेजा खरीदना चाहते हैं तो 11 हजार रुपये टोकन मनी के साथ कंपनी की डीलरशिप के यहां जाकर बुकिंग करवा सकते हैं. कंपनी विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल 18 फरवरी को लॉन्च करने वाली है. फिलहाल मारुति सुजुकी औसतन हर महीने ब्रेजा की 12000 यूनिट्स सेल कर रही है.
खबरों के मुताबिक ब्रेजा के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. भारत में इस कार की टक्कर टाटा नेक्सन, Hyundai वेन्यू, महिंद्रा की XUV 300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगी.
नई ब्रेजा में इंजन
मारुति सुजुकी की नई ब्रेजा बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में आएगी, जबकि अभी तक यह 1.3-लीटर डीजल इंजन में आती थी. फेसलिफ्ट मॉडल में डीजल इंजन नहीं मिलेगा, क्योंकि कंपनी अप्रैल 2020 से डीजल इंजन वाली कारें बनाना बंद कर देगी.
पावर
ब्रेजा फेसलिफ्ट का इंजन मारुति सियाज से लिया गया है. यह 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मौजूद हैं.
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरिएंट में मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी भी मिलेगी. मैनुअल गियरबॉक्स के साथ इसका माइलेज 17.03 किलोमीटर, जबकि स्मार्ट हाइब्रिड के साथ आने वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है.
नया लुक
नई मारुति ब्रेजा में नई ट्विन-स्लेट ग्रिल, नए डिजाइन के LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, L-शेप डीआरएल, 16-इंच ड्यूल टोन अलॉय वील्ज, नई फॉग लैम्प हाउसिंग और बुल-बार स्टाइल स्किड प्लेट मिलेंगे. पीछे की तरफ LED टेललैम्प दिए गए हैं, लेकिन डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
फीचर
नई ब्रेजा के केबिन में नया 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. यह इंफोटेनमेंट सिस्टम अब लाइव ट्रैफिक अपडेट, वॉइस रिकग्निशन, वीइकल अलर्ट और क्यूरेटेड ऑनलाइन कॉन्टेंट के साथ आता है. इनके अलावा इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले की तरह ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपॉर्ट करता है.