बिजनेस टुडे-यस बैंक एसएमई सर्वे एंड अवार्ड 2011 की घोषणा कर दी गई है. इस अवार्ड के तीसरे संस्करण में करीबन 2,80,000 एसमीई कंपनियों ने आवेदन भेजा. विजेता निर्धारित करने के लिए मई से नवंबर 2011 के बीच सर्वे किया गया. एकाउंटेंसी और एडवाइजरी फर्म ग्रांट थोर्नटन इंडिया ने सर्वे का आंकलन और समीक्षा की.
कैटेगरीः सर्विसेज (मध्यम), अंतराष्ट्रीय व्यापार में सर्वश्रेष्ठ एसएमई (मध्यम)
विजेताः फ्रंटीयर लाइफलाइन
चेयरमैन और सीइओः डॉ. के एम चेरियन
हृदय शल्य चिकित्सिक डॉ. के. एम. चेरियन द्वारा स्थापित इस कार्डियक केयर सेंटर की खासियत अनुसंधान और विशेष उपचार में है.
कैटेगरीः स्टार एसएमई- कृषि (लघु)
विजेताः रामेश्वर एग्रो इंडस्ट्रीज
एमडीः सुखमय दास
इस कंपनी का मुख्यालय भुवनेश्वर में है और हर दिन 200 टन का उत्पादन करती है. कच्चे और उबले चावल के व्यवसाय में कंपनी सबसे तेजी से उभरी है.
कैटेगरीः स्टार एसएमई- ट्रेडिंग (लघु)
विजेताः विड्रेस इंडिया सेरामिक्स
एमडीः विशाल त्रिवेदी
कंपनी के उत्पाद का इस्तेमाल सेरामिक इंडस्ट्री द्वारा किया जाता है. निटको, कजारिया सेरामिक्स और एच एंड आर जोनसन जैसे कंपनियां विड्रेस इंडिया के उपभोक्ता है. कंपनी की कमाई 2006-07 में 12 करोड़ थी जो 2010-11 में बढ़कर 50 करोड़ हो गई.
कैटेगरीः स्टार एसएमएई-कृषि (मध्यम), सर्वेश्रेष्ठ एसएमई- सीएसआर (मध्यम)
विजेताः मैग्नम सीफूड
चेयरमैन- रमेश महापात्रा
भुवनेश्वर स्थित यह कंपनी मछली और अन्य मतस्य उत्पादों का विश्वभर में निर्यात करती है. कंपनी हर साल 4000 टन सीफूड का उत्पादन करती है.
एस एस टैकनो सर्विसेज के सीईओ श्रीपद माधवराव खाटव का मानना है कि उनकी कंपनी ज्यादा बड़ी नहीं है इस वजह से वे मंदी से ज्यादा प्रभावित नहीं हुए.
गणेशा इकोस्फेयर के सीईओ श्याम सुंदर शर्मा इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक बोतलों से ग्रीन फाइबर बनाने वाले पहले थे.
चटर्जी क्लिनिंग आर्ट्स के एमडी और सीईओ देबतोश चर्टजी ने अपनी कंपनी के शुरुआती दिनों में खुद ही बाथरुमों की सफाई की.
करियर प्वाइंट के चेयरमैन, एमडी और सीईओ प्रमोद महेश्वरी ने कई कोचिंग क्लास अपने पिता के टायर गोदाम में आयोजित किए थे.
कैटेगरीः आविष्कार के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ एसएमई (मध्यम)
विजेताः श्री बायोटेक लेबोरेट्रीज इंडिया
सीएमडीः डॉ. के आर के रेड्डी
स्थापना से लेकर 17 साल के दौरान इस हैदराबादी कंपनी ने 40 जैविक उत्पादों का आविष्कार किया है जिसका इस्तेमाल फसल के पोषण और संरक्षण में किया जाता है.
कैटेगरीः कॉरपरेट गवर्नेंस के क्षेत्र में सर्वेश्रेष्ठ एसएमई (लघु)
विजेताः इशिता ड्रग्स एंड इंडस्ट्रीज
एमडीः जगदीश अग्रवाल
यह कंपनी फार्मा सामग्री और बेहतरीन रसायन का उत्पादन करती है जिसका इस्तेमाल फाइजर, निकोलस पीरामल और जाइडस कैडिला हेल्थकेयर जैसी कंपनियां करती है.
कैटेगरीः कॉरपरेट गवर्नेंस के क्षेत्र में सर्वेश्रेष्ठ एसएमई (मध्यम)
विजेताः ब्लैक रोज इंडस्ट्रीज
ईडीः अनुप जाटिया
यह कंपनी मुख्यतः कैमिकल्स और कपड़ा व्यवसाय में काम करती है.
कैटेगरीः पूर्वोतर भारत की सर्वश्रेष्ठ एसएमई
विजेताः नोर्थ इस्ट मेडिकल केयर एंड रिसर्च
एमडीः डॉक्टर हितेश्वर बरुआ
कंपनी असम के गुवहाटी में 100 बेड का अस्पताल चलाती है. यह कंपनी पिछले 10 सालों में हेल्थकेयर के क्षेत्र में मजबूत ब्रांड बनकर उभरी है.
कैटेगरी: इंटरनेशनल ट्रेड में सर्वश्रेष्ठ एसएमई (लघु)
विजेताः आर्टिफैक्ट्स इंडिया
प्रोपराइटरः रवींद्र शरण
पिछले सात सालों में दिल्ली स्थित यह कंपनी कागज व्यवसाय जैसे स्टेशनरी, स्टोरेज और पैकेजिंग आइटम की सबसे बड़ी निर्माता बन गई.
कैटेगरीः स्टार एसएमई- कृषि (लघु), सीएसआर में सर्वश्रेष्ठ एसएमई (लघु)
विजेताः एमकेसी फ्रूट्स इंडिया
डायरेक्टर (फाइनेंस): मोहम्मद नासिर
गाजियाबाद स्थित यह कंपनी कॉट्रेक्ट फार्मिग और फल के ट्रेडिंग का व्यवसाय करती है.
कैटेगरीः स्टार एसएमई- मैनिफेक्चरिंग (लघु)
विजेताः एक्टिव चार प्रोड्क्ट्स
एमडीः रज़ीन रहमान
कोच्चि स्थित यह कंपनी एक्टिवेटेड कार्बन का उत्पादन करती है जिसका इस्तेमाल जल शोधन के लिए किया जाता है. कंपनी सालाना 5000 मैट्रिक टन उत्पादन करती है.
कैटेगरीः स्टार एसएमई- मैनिफेक्चरिंग (मध्यम), सर्वेश्रेष्ठ ग्रीन एसएमई (मध्यम)
विजेताः एमपीआईएल स्टील स्ट्रकचर्स
सीएमडीः अश्विनी गुप्ता
इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है. कंपनी भारी एवं अन्य तरह स्टील स्ट्रक्चर प्रोडक्ट बनाने में माहिर है.
कैटेगरीः स्टार एसएमएई- सर्विसेज (लघु)
विजेताः सिक्वल लोजिस्टिक्स
सीएमडीः शरद जोबनपुत्रा
अहमदाबाद स्थित यह कंपनी हीरा और जेवर व्यापारियों को सुरक्षित लोजस्टिक्स सुविधाएं मुहैया कराती है.