scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

टाटा हैरियर और महिंद्रा XUV500 को पछाड़ MG हेक्टर नंबर-1 पर काबिज

टाटा हैरियर और महिंद्रा XUV500 को पछाड़ MG हेक्टर नंबर-1 पर काबिज
  • 1/6
शानदार और दमदार लुक की वजह से MG Hector एसयूवी का युवाओं में क्रेज बढ़ता जा रहा है. क्योंकि भारत में SUV शौकीनों की तादाद तेजी से बढ़ती जा रही है. इसीका नतीजा है कि MG Hector एसयूवी को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. भारत में 27 जून 2019 को MG Hector लॉन्च किया गया था.
टाटा हैरियर और महिंद्रा XUV500 को पछाड़ MG हेक्टर नंबर-1 पर काबिज
  • 2/6
कुछ मिलाकर पिछले 6 महीने में ही एमजी हेक्टर को बड़ी कामयाबी मिली है. MG हेक्टर साल 2019 की दूसरी छमाही में बिक्री के मामले में अपने सेगमेंट (मिड-साइज एसयूवी) की नंबर-1 एसयूवी बन गई. एमजी मोटर इंडिया ने नवंबर महीने में हेक्टर की 3,239 इकाइयों की खुदरा बिक्री की है. जबकि दिसंबर में 3,021 यूनिट्स की बिक्री हुई.
टाटा हैरियर और महिंद्रा XUV500 को पछाड़ MG हेक्टर नंबर-1 पर काबिज
  • 3/6
दरअसल MG हेक्टर भारतीय बाजार में एमजी मोटर की पहली कार है. जुलाई से दिसंबर 2019 के बीच भारत में 15,930 हेक्टर बिकी हैं. वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर 6,962 यूनिट बिक्री के साथ महिंद्रा की XUV500 रही. जबकि इस दौरान एसयूवी टाटा हैरियर की 5836 यूनिट्स और जीप कंपस की कुल 3951 यूनिट बिकीं.
Advertisement
टाटा हैरियर और महिंद्रा XUV500 को पछाड़ MG हेक्टर नंबर-1 पर काबिज
  • 4/6
एमजी हेक्टर इंटरनेट कार होने की वजह से इसमें 100 से भी ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. इसके लिए कंपनी ने कई दिग्गज टेक कंपनियों से साझेदारी की है. हेक्टर में 10.4-इंच का आईस्मार्ट टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें वॉयस असिस्टेंस, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले समेत अन्य कार कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं.
टाटा हैरियर और महिंद्रा XUV500 को पछाड़ MG हेक्टर नंबर-1 पर काबिज
  • 5/6
एसयूवी के टॉप वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, रेन सेसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और 8-कलर इंटीरियर मूड लाइटिंग जैसे फीचर्स हैं.
टाटा हैरियर और महिंद्रा XUV500 को पछाड़ MG हेक्टर नंबर-1 पर काबिज
  • 6/6
इंजन
एमजी हेक्टर तीन इंजन ऑप्शन में आती है. मार्की ब्रिटिश ऑटोमेकर एमजी मोटर (मॉरिस गैरेजेज) की MG Hector के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 143 PS का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस मोटर के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड DCT (डबल क्लच ट्रांसमिशन) का ऑप्शन मिलता है.
Advertisement
Advertisement