इसके अलावा कृषि क्षेत्र में भी बहुत सारी चीजें दशकों से लॉकडाउन में फसी थीं. इस सेक्टर को भी अब अनलॉक कर दिया गया है. इससे जहां एक तरफ किसानों को अपनी फसल कहीं पर भी, किसी को भी, बेचने की आजादी मिली है. वहीं, दूसरी तरफ, उन्हें अधिक आसानी लोन मिलना भी सुनिश्चित हुआ है.