मार्च महीने के 5 दिन बीत चुके हैं. इस महीने अलग-अलग वजह से बैंकों में कामकाज प्रभावित होना तय है. उदाहरण के लिए होली की वजह से देश के कई हिस्सों में 9-10 मार्च को बैंक बंद रहेंगे.
इसी तरह, हड़ताल के कारण महीने के अंत में बैंकों में कामकाज प्रभावित हो सकता है. आइए जानते हैं कि आखिर कब और क्यों ये हड़ताल होने वाली है.
दरअसल, बैंकिंग क्षेत्र की दो प्रमुख यूनियनें अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) 27 मार्च को बैंकों के महाविलय के विरोध में हड़ताल पर जाएंगी. एआईबीईए के महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि एसबीआई के विलय और पिछले साल बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय के बाद सरकार ने 10 बैंकों के विलय की घोषणा की है, जिसका सीधा सा मतलब है कि छह बैंक आंध्रा बैंक, इलाहाबाद बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, सिंडिकेट बैंक और युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को बंद कर दिया जाएगा.
यह कहीं से सही नहीं है. वेंकटचलम के मुताबिक सिर्फ 32.3 करोड़ जनसंख्या वाले संयुक्त राज्य अमेरिका में बैंकों की संख्या 1.35 अरब आबादी वाले भारत के बैंकों की तुलना में कहीं अधिक है.
उन्होंने कहा कि भारत में बैंकों की संख्या ज्यादा नहीं हुई है, इसलिए यहां विलय की कोई जरूरत नहीं है. बता दें कि बैंक यूनियनों ने 11 मार्च से तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया था.
हालांकि, बाद में इसको वापस ले लिया गया और अब इस हड़ताल की तारीख 27 मार्च तय की है. बता दें बीते साल अगस्त में केंद्र सरकार ने 10 बैंकों के विलय का ऐलान किया था.
बीते बुधवार को इस विलय के प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी भी दे दी है. बैंकों का विलय 1 अप्रैल से प्रभावी होगा.