scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

मोदी सरकार की स्कीम का आज आखिरी दिन, ऐसे लगाएं पैसा, होती रहेगी कमाई

मोदी सरकार की स्कीम का आज आखिरी दिन, ऐसे लगाएं पैसा, होती रहेगी कमाई
  • 1/9
बीते कुछ समय से बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर लगातार कम कर रहे हैं. इसका नुकसान उन लोगों को ज्यादा हो रहा है जो सिक्योरिटी और अधिक ब्याज के लिए बैंकों में पैसे जमा कराते हैं.
मोदी सरकार की स्कीम का आज आखिरी दिन, ऐसे लगाएं पैसा, होती रहेगी कमाई
  • 2/9
ऐसे लोगों के लिए एक और विकल्प है. इस विकल्प में आप निवेश कर फिक्स्ड डिपॉजिट से बेहतर ब्याज ले सकते हैं. अहम बात ये है कि ये स्कीम आज यानी 17 जुलाई तक के लिए ही है.आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं..   
मोदी सरकार की स्कीम का आज आखिरी दिन, ऐसे लगाएं पैसा, होती रहेगी कमाई
  • 3/9
क्या है स्कीम
इस स्कीम का नाम भारत बॉन्ड ईटीएफ है. यह निवेश का एक माध्यम है. इसमें आप बॉन्ड खरीद कर निवेश कर सकते हैं. इसकी पहली किस्त दिसंबर 2019 में खोली गई थी, जिससे 12,400 करोड़ रुपये जुटाए गए.
Advertisement
मोदी सरकार की स्कीम का आज आखिरी दिन, ऐसे लगाएं पैसा, होती रहेगी कमाई
  • 4/9
अब एक बार फिर 14 जुलाई से इसकी शुरुआत हुई है, जो आज यानी 17 जुलाई को बंद हो जाएगी. सरकार इस चरण में 14 हजार करोड़ रुपये जुटाने वाली है.
मोदी सरकार की स्कीम का आज आखिरी दिन, ऐसे लगाएं पैसा, होती रहेगी कमाई
  • 5/9
1 हजार से भी निवेश— भारत बॉन्ड ईटीएफ में हर छोटा या बड़ा निवेशक निवेश कर सकता है. एक निवेशक द्वारा कम से कम 1 हजार रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है.

मोदी सरकार की स्कीम का आज आखिरी दिन, ऐसे लगाएं पैसा, होती रहेगी कमाई
  • 6/9
निवेश के फायदे— भारत बॉन्ड ईटीएफ में निवेश का सबसे बड़ा फायदा तय रिटर्न और हाई सेफ्टी है. इसके अलावा पारदर्शिता और लोअर टैक्स इसे और आकर्षक बनाता है. वहीं, कोई लॉक इन पीरियड भी नहीं है. मतलब कि किसी भी वक्त इस बॉन्ड को बेचा जा सकता है.

मोदी सरकार की स्कीम का आज आखिरी दिन, ऐसे लगाएं पैसा, होती रहेगी कमाई
  • 7/9
कितना मिलेगा रिटर्न— भारत बॉन्ड ईटीएफ की मैच्योरिटी अवधि अप्रैल 2025 और अप्रैल 2031 है. शॉर्ट टर्म यानी 5 साल में रिटर्न 5.43 फीसदी की दर से मिलता है. वहीं, लॉन्ग टर्म यानी 11 साल में 6.55 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.


मोदी सरकार की स्कीम का आज आखिरी दिन, ऐसे लगाएं पैसा, होती रहेगी कमाई
  • 8/9
कैसे करें निवेश— भारत बॉन्ड ईटीएफ में निवेश के लिए आपका डीमैट अकाउंट जरूरी है. जिनके पास डीमैट नहीं है, वे https://www.bharatbond.in/ लिंक पर जाकर भी निवेश कर सकते हैं. इस लिंक पर फंड्स ऑफ फंड्स यानी एफओएफ और ईटीएफ का ऑप्‍शन मिलेगा. ईटीएफ डीमैट अकाउंट वालों के लिए है.
मोदी सरकार की स्कीम का आज आखिरी दिन, ऐसे लगाएं पैसा, होती रहेगी कमाई
  • 9/9
वहीं, एफओएफ पर विजिट करने के बाद आपसे नाम, पैनकार्ड जैसी जरूरी जानकारियां पूछी जाएंगी. इसके बाद आपको पेमेंट गेटवे में जाकर भुगतान करना होगा. बैंक अकाउंट से पैसा कटने के बाद भारत बॉन्ड ईटीएफ में निवेश की जानकारी मैसेज या ई-मेल के जरिए मिल जाएगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement