scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

सरकार ने खोला कमाई का नया दरवाजा, FD से भी बेहतर मिलेगा रिटर्न

सरकार ने खोला कमाई का नया दरवाजा, FD से भी बेहतर मिलेगा रिटर्न
  • 1/7
वैसे तो शेयर बाजार में निवेश करने के कई तरीके हैं लेकिन रिटर्न यानी मुनाफे को लेकर अनिश्चितता बनी रहती है. हालांकि मोदी सरकार ने एक ऐसी पहल की है जिसके जरिए आप सिर्फ 1 हजार रुपये में निवेश कर सकेंगे. इसके साथ ही बैंक एफडी से अच्‍छा रिटर्न भी हासिल कर सकेंगे.
सरकार ने खोला कमाई का नया दरवाजा, FD से भी बेहतर मिलेगा रिटर्न
  • 2/7
दरअसल, बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने ''भारत बांड ETF'' को मंजूरी दे दी है. यह अपने तरह का देश का पहला एक्सचेंज ट्रेडेड फंड होगा. तो आइए सरकार की इस नई पहल के बारे में विस्‍तार से समझते हैं...
सरकार ने खोला कमाई का नया दरवाजा, FD से भी बेहतर मिलेगा रिटर्न
  • 3/7
भारत बांड ETF दे रहा खास मौका
सरकार की मंजूरी के बाद भारत बांड ETF आपके निवेश का एक बेहतर विकल्‍प बन सकता है. दरअसल, इसके जरिए रिटेल इनवेस्टर्स भी बांड खरीद सकते हैं.
Advertisement
सरकार ने खोला कमाई का नया दरवाजा, FD से भी बेहतर मिलेगा रिटर्न
  • 4/7
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक प्रत्येक भारत बांड ETF ईटीएफ की कीमत 1000 रुपये होगी. जाहिर सी बात है, 1000 रुपये कीमत होने की वजह से छोटे रिटेल निवेशक भी इसमें पैसा लगा सकेंगे. निवेशक बॉन्ड ईटीएफ में निश्चित रिटर्न के लिए निवेश कर सकते हैं, जो बैंक की एफडी से बेहतर रिटर्न देगा.
सरकार ने खोला कमाई का नया दरवाजा, FD से भी बेहतर मिलेगा रिटर्न
  • 5/7
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस स्कीम में निवेशकों के पास 2 तरह के विकल्प होंगे. पहले विकल्प में प्रोडक्ट का मैच्योरिटी पीरियड 3 साल का होगा. वहीं दूसरे विकल्प में मैच्योरिटी पीरियड 10 साल का होगा.
सरकार ने खोला कमाई का नया दरवाजा, FD से भी बेहतर मिलेगा रिटर्न
  • 6/7
कहने का मतलब ये है कि बॉन्‍ड में निवेश के बाद 3 या 10 साल में मैच्‍योर किया जा सकता है. इसमें सिर्फ ग्रोथ आप्शन ही होगा, डिविडेंड का विकल्प नहीं होगा. वहीं ईटीएफ में सरकारी कंपनियों की AAA- और AA- रेटिंग वाली सिक्योरिटीज को शामिल किया जाएगा, जिससे निवेशकों की सुरक्षा बनी रहेगी.
सरकार ने खोला कमाई का नया दरवाजा, FD से भी बेहतर मिलेगा रिटर्न
  • 7/7
यहां बता दें कि निवेश के कई विकल्पों में एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ईटीएफ भी होता है. ईटीएफ भी शेयर बाजार पर लिस्ट होते हैं. वहां इन्हें खरीदा-बेचा जा सकता है. ज्यादातर ईटीएफ किसी खास इंडेक्स के पीछे चलते हैं और उसी हिसाब से रिटर्न मिलता है.  

Advertisement
Advertisement