मोदी सरकार पर अक्सर विपक्ष का आरोप रहता है कि इनकी नीतियों से केवल बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचता है. छोटे कारोबारियों को सही तरीके से मदद नहीं मिलती है. हालांकि सरकार ने हमेशा इन आरोपों को खारिज किया है. सरकार का मानना है कि उसकी आर्थिक नीति का लाभ सभी को मिल रहा है. (Photo: File)
दरअसल अर्थव्यवस्था में सुस्ती की वजह से विपक्ष सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं. विपक्ष की मानें तो गलत आर्थिक नीतियों की वजह से छोटे व्यापारियों का कारोबार सिमटता जा रहा है. जबकि सरकार के करीब उद्योपति चांदी काट कर रहे हैं. (Photo: File)
ऐसे में आजतक ने 'मूड ऑफ द नेशन' के जरिये इस सवाल को जनता के सामने रखा. सर्वे में सवाल था कि सरकार की नीतियों का फायदा केवल बड़े कारोबारियों को हो रहा है? क्या सरकार का छोटे बिजनेसमैन पर ध्यान नहीं है? (Photo: File)
आजतक और कार्वी इनसाइड के इस सर्वे में इस सवाल का चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आया है. जवाब में 49 फीसदी लोगों ने कहा कि 'हां' केवल बड़े उद्योगपतियों को फायदा मिल रहा है. यानी हर दूसरा आदमी यह मानता है कि मोदी सरकार बड़े उद्योगपति को ही आगे बढ़ा रही है.
हालांकि 39 फीसदी लोगों ने कहा कि ऐसा नहीं है, छोटे कारोबारियों को भी सरकार की आर्थिक नीतियों की मदद मिल रही है. जबकि 15 फीसदी लोगों ने या तो कोई जवाब नहीं दिया या फिर कहा कि मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. (Photo: File)
इस ताजा सर्वे में 49 फीसदी लोगों ने माना कि 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद से 'इज ऑफ डूइंग बिजनेस' में तेजी से सुधार हुआ है. जबकि अगस्त-2019 में ऐसा मानने वालों की संख्या करीब 54 फीसदी थी. इंडिया टुडे कार्वी इनसाइट्स का ये सर्वे 19 राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रो में किया गया है. सर्वे के दौरान 12,141 लोगों से बात की गई. (Photo: File)
सरकार का स्टार्टअप पर खास फोकस रहा है. सर्वे में इससे जुड़ा एक सवाल था. सवाल- क्या आपको आसानी और रिजनेबल दर पर पर्सनल या बिजनेस लोन बैंक से मिल पा रहा है? इसके जवाब में 28 फीसदी लोगों ने कहा कि 'हां' लोन मिल रहा है. 32 फीसदी ने कहा कि नहीं मिल रहा है. जबकि 29 फीसदी लोगों ने कहा कि अभी तक लोन के लिए अप्लाई नहीं किया है. (Photo: File)