राइट्स इश्यू के जरिये कंपनी को अपना कर्ज कम करने में मदद मिलेगी. 31 मार्च, 2020 तक कंपनी पर 3,36,294 करोड़ रुपये की देनदारी थी. उपरोक्त तिथि को कंपनी के हाथ में 1,75,259 करोड़ रुपये रोकड़ा राशि थी. इस तरह पिछले वित्त वर्ष के अंत में उस पर शुद्ध कर्ज भार 1,61,035 करोड़ रुपये था. (Photo: File)