scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

30 साल में पहली बार मौका, 20 मई से RIL का राइट्स इश्यू ओपन

30 साल में पहली बार मौका, 20 मई से RIL का राइट्स इश्यू ओपन
  • 1/8
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का राइट्स इश्यू 20 मई को खुलेगा और 3 जून को बंद होगा. कंपनी ने इस बाबत सेबी और शेयर बाजारों को जानकारी भेजी है. एक आम निवेशक भी देश की सबसे बड़ी कंपनी में पैसा लगा सकते हैं.  (Photo: File)
30 साल में पहली बार मौका, 20 मई से RIL का राइट्स इश्यू ओपन
  • 2/8
दरअसल, पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की अगुवाई में हुई बोर्ड मीटिंग में पैसे जुटाने पर फैसला हुआ था. तेल से टेलिकॉम सेक्टर तक में काम करने वाली कंपनी ने राइट्स इश्यू से 53,125 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. (Photo: File)
30 साल में पहली बार मौका, 20 मई से RIL का राइट्स इश्यू ओपन
  • 3/8
एक आम निवेशक के लिए राइट्स शेयर 20 मई को खुलेगा, और 3 जून को बंद हो जाएगा. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली आरआईएल ने राइट्स इश्यू लाने की घोषणा 30 अप्रैल को की थी, आरआईएल के 15 शेयरों पर एक शेयर राइट्स इश्यू के तहत दिया जाएगा. (Photo: File)
Advertisement
30 साल में पहली बार मौका, 20 मई से RIL का राइट्स इश्यू ओपन
  • 4/8
यह देश का सबसे बड़ी रकम का राइट्स इश्यू है. रिलायंस ने तीन दशक में पहली बार राइट्स शेयर जारी करने का कदम उठाया है. राइट्स शेयर 1,257 रुपये के भाव पर दिया जाएगा. यह 30 अप्रैल को इस शेयर के बंद भाव से 14 प्रतिशत सस्ता है. (Photo: File)
30 साल में पहली बार मौका, 20 मई से RIL का राइट्स इश्यू ओपन
  • 5/8
कंपनी पहले कह चुकी है कि जिनके नाम 14 मई तक उसके शेयर रहे होंगे, वे राइट्स इश्यू के लिए आवेदन कर सकेंगे. शेयरधारक को इश्यू में शेयर खरीदने के लिए 25 फीसदी राशि आवेदन के समय और बकाया राशि बाद में देनी होगी. (Photo: File)
30 साल में पहली बार मौका, 20 मई से RIL का राइट्स इश्यू ओपन
  • 6/8
राइट्स इश्यू के जरिये कंपनी को अपना कर्ज कम करने में मदद मिलेगी. 31 मार्च, 2020 तक कंपनी पर 3,36,294 करोड़ रुपये की देनदारी थी. उपरोक्त तिथि को कंपनी के हाथ में 1,75,259 करोड़ रुपये रोकड़ा राशि थी. इस तरह पिछले वित्त वर्ष के अंत में उस पर शुद्ध कर्ज भार 1,61,035 करोड़ रुपये था. (Photo: File)
30 साल में पहली बार मौका, 20 मई से RIL का राइट्स इश्यू ओपन
  • 7/8
हाल के दिनों में फेसबुक ने जियो प्लेटफार्म पर बड़ा निवेश किया  है. इसके अलावा कंपनी अपने पेट्रोलियम/ पेट्रोरसायन कारोबार का एक हिस्सा सऊदी अरब की सऊदी अरामको को 15 अरब डॉलर में बेचने की बात कर रही है. (Photo: File)
30 साल में पहली बार मौका, 20 मई से RIL का राइट्स इश्यू ओपन
  • 8/8
क्या होता है राइट्स इश्यू
शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए राइट्स इश्यू लाती हैं. इसके तहत कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों को ही अतिरिक्त शेयर खरीदने को मंजूरी देती हैं. शेयरधारक एक निश्चित अनुपात में ही शेयर खरीद सकते हैं. यह अनुपात कंपनी तय करती है. शेयरधारक कंपनी की ओर से तय समय के अंदर राइट्स इश्यू के तहत शेयर खरीद सकते हैं. राइट्स इश्यू के जरिए जारी शेयर से कंपनी के मालिकाना हक पर कोई असर नहीं पड़ता है. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement