मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में लगातार विदेशी निवेशकों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच खबर है कि अब मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) खुदरा कारोबार में नियंत्रण के लिए किशोर बियानी की कंपनी फ्यूचर ग्रुप की हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. (Photo: File)
इस खबर के बाद सोमवार को फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के शेयर में 5 फीसदी का उछाल
देखने को मिला. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच
समझौता अंतिम चरण में है और जल्द इस डील की घोषणा हो सकती है. (Photo: File)
इससे पहले जून में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में भी कहा गया था कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज फ्यूचर समूह की कुछ इकाइयों में हिस्सेदारी खरीद सकती है. लेकिन उस समय फ्यूचर ग्रुप ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से किसी भी प्रकार की डील की खबर से इनकार किया था. (Photo: File)
रिलायंस के निवेश से फ्यूचर समूह के संस्थापक किशोर बियानी को कर्ज उतारने में मदद मिल जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच नियमों और शर्तों को लेकर सहमति बन चुकी है. (Photo: File)
फ्यूचर ग्रुप से डील के बाद रिलायंस ग्रॉसरी, फैशन और डेली इस्तेमाल की चीजों के बाजार में अपनी स्थिति मजबूत बना सकती है. खबर है कि मुकेश अंबानी और किशोर बियानी के बीच डील फाइनल होने के बाद फ्यूचर रिटेल, फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन और फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स का विलय हो सकता है. जिस पर मुकेश अंबानी का मालिकाना हक हो जाएगा. (Photo: File)
इस सौदे से रिलायंस इंडस्ट्रीज को ई-कॉमर्स बिजनेस में दबदबा और बढ़ जाएगा. दरअसल तेल, टेलिकॉम के बाद रिलायंस की नजर रिटेल बाजार पर है. हाल ही समूह ने रिलायंस रिटेल (Jiomart) को ऑनलाइन लॉन्च किया है. जो सफल रहा है. (Photo: File)
फ्यूचर समूह की 5 लिस्टेड कंपनियां हैं, इनमें फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड और फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन लिमिटेड भी शामिल हैं. फ्यूचर समूह पर अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट इंक, ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक और यूबीएस ग्रुप एजी जैसी कंपनियों का कर्ज बकाया है. (Photo: File)