शेयर बाजार गिर रहा है, ऐसे में म्यूचुअल फंड में निवेश करें या नहीं? इस तरह के सवाल हर निवेशक के मन में उठता है. खासकर नए निवेशक म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने से बचते हैं. पिछले एक साल के आंकड़ों को देखें तो तमाम म्यूचुअल फंड में रिटर्न का ग्राफ गिरा है. (Photo: File)
जानकार बताते हैं कि म्यूचुअल फंड के निवेशक को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव को देखकर घबराना नहीं चाहिए, खासकर अगर निवेश का नजरिया लंबा हो. हालांकि म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले सही फंड की जानकारी और जोखिम के बारे में जरूर पता कर लें. (Photo: File)
हम आपके लिए कुछ म्यूचुअल फंड को लेकर आएं हैं, जिसने पिछले तीन सालों में अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव के बावजूद निवेशकों को पैसा बनाकर दिया है. यानी जिसने इन फंडों में निवेश किया है, उन्हें अब तक बेहतर रिटर्न मिला है. (Photo: File)
लेकिन हम सलाह देंगे कि किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें. हम आपको केवल इन 10 म्यूचुअल फंडों के 1 साल, दो साल और 3 साल के ग्रोथ को दिखा रहे हैं. निवेश से पहले दस्तावेजों को गौर से पढ़ें और एक्सपर्ट की मदद जरूर लें.
Axis Bluechip Fund: इस फंड ने पिछले एक साल में करीब 25 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि दो साल में 18 फीसदी और पिछले तीन साल का ग्राफ देखें तो लगभग 17 फीसदी का रिटर्न निवेशक मिला है.
1 Year 25.01 %
2 Year 18.42 %
3 Year 16.95 %
SBI Large & Midcap Fund
1 Year 20.24 %
2 Year 11.44 %
3 Year 9.46 %
Mirae Asset Emerging Bluechip Fund
1 Year 21.4 %
2 Year 14.52 %
3 Year 11.85 %
Kotak Bluechip Fund
1 Year 19.21 %
2 Year 13.03 %
3 Year 11.04 %
Axis Long Term Equity Fund
1 Year 28.46 %
2 Year 17.65 %
3 Year 15.38 %
SBI Small Cap Fund
1 Year 25 %
2 Year 9.7 %
3 Year 8.77 %
HDFC Top 100 Fund -
1 Year 2.27 %
2 Year 4.63 %
3 Year 5.15 %
ICICI Prudential Bluechip Fund
1 Year 10.16 %
2 Year 7.41 %
3 Year 7.38 %
Aditya Birla Sun Life Equity Fund
1 Year 19.9 %
2 Year 10.86 %
3 Year 8.52 %
Kotak Standard Multicap Fund
1 Year 17.15 %
2 Year 12.01 %
3 Year 10.19 %