scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

म्यूचुअल फंड से नुकसान, क्या SIP रोक देनी चाहिए? जानें- एक्सपर्ट की राय

म्यूचुअल फंड से नुकसान, क्या SIP रोक देनी चाहिए? जानें- एक्सपर्ट की राय
  • 1/10
कोरोना वायरस ने देश को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया है. शेयर बाजार करीब 30 फीसदी तक गिर गया है. जब शेयर बाजार गिरता है तो फिर उससे जुड़े सभी निवेश के प्लेटफार्म पर इसका निगेटिव असर पड़ता है. खासकर म्यूचुअल फंड में गिरावट से निवेशक घबरा गए हैं. (Photo: Getty)
म्यूचुअल फंड से नुकसान, क्या SIP रोक देनी चाहिए? जानें- एक्सपर्ट की राय
  • 2/10
दरअसल, इस वक्त जब निवेशक अपने म्यूचुअल फंड (SIP) पोर्टफोलियो को देखते हैं तो उन्हें केवल नुकसान ही नुकसान दिखाई देता है. लेकिन क्या ऐसे में म्यूचुअल फंड में निवेश को रोक देना चाहिए, या फिर बंद कर देना चाहिए?  (Photo: Getty)
म्यूचुअल फंड से नुकसान, क्या SIP रोक देनी चाहिए? जानें- एक्सपर्ट की राय
  • 3/10
शेयर बाजार में भारी गिरावट की वजह से लॉर्जकैप फंड हों या मल्टीकैप या मिडकैप सभी की हालत खराब है. निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो की चिंता सताने लगी है. क्योंकि ज्यादातर म्यूचुअल फंड स्कीमों पर नजर डालें तो पिछले 5 साल के दौरान अंडर परफॉर्म यानी अनुमान से कम रिटर्न दिया है.
Advertisement
म्यूचुअल फंड से नुकसान, क्या SIP रोक देनी चाहिए? जानें- एक्सपर्ट की राय
  • 4/10
हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि यही वो वक्त है जब म्यूचुअल फंड निवेशकों को अपना पोर्टफोलियो देखकर घबराना नहीं चाहिए. इंडिया टुडे हिंदी के एडिटर अंशुमान तिवारी कहते हैं कि यह वो वक्त जब आप बेहतर फंड में SIP शुरू भी कर सकते हैं. क्योंकि जैसे ही शेयर बाजार में तेजी आएगी, म्यूचुअल फंड निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलेगा. (Photo: Getty)
म्यूचुअल फंड से नुकसान, क्या SIP रोक देनी चाहिए? जानें- एक्सपर्ट की राय
  • 5/10
अंशुमान तिवारी का कहना है कि जनवरी 2020 में शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर था, लेकिन मौजूदा समय में कोरोना की वजह से गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में लंबी अवधि के निवेशकों को तो बिल्कुल नहीं घबराना चाहिए, उन्हें बस जिस लक्ष्य के लिए निवेश शुरू किया है उसे ध्यान में रखते हुए SIP जारी रखनी चाहिए. (Photo: Getty)

म्यूचुअल फंड से नुकसान, क्या SIP रोक देनी चाहिए? जानें- एक्सपर्ट की राय
  • 6/10
दरअसल, इस गिरावट से शॉर्ट टर्म निवेशकों को थोड़ा नुकसान हो सकता है. जिन्होंने  1, 2 या 3 साल के लिए निवेश किया है. लेकिन अगर लक्ष्य 7 साल, 10 साल या फिर इससे अधिक है तो फिर उन्हें निवेश जारी रखना चाहिए. क्योंकि हो सकता है कि अगले 6 महीने में ही शेयर बाजार में तेजी लौट आए. (Photo: Getty)

म्यूचुअल फंड से नुकसान, क्या SIP रोक देनी चाहिए? जानें- एक्सपर्ट की राय
  • 7/10
यही नहीं, एक्सपर्ट कहते हैं कि यह वो वक्त जब सही म्यूचुअल फंड का चुनाव कर लॉन्ग टर्म के निवेश शुरू भी किया जा सकता है. इसके बड़े फायदे हैं. क्योंकि जब शेयर की कीमत कम रहती है तो म्यूचुअल फंड में निवेश पर ग्राहकों को ज्यादा यूनिट मिलते हैं.
म्यूचुअल फंड से नुकसान, क्या SIP रोक देनी चाहिए? जानें- एक्सपर्ट की राय
  • 8/10
उदाहरण के तौर पर अगर आप फिलहाल 500 रुपये किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. मान लीजिए जिस फंड में निवेश कर रह हैं उसकी एक यूनिट की कीमत अभी गिरकर 20 रुपये है. ऐसे में इस निवेश पर आपको करीब 25 यूनिट मिल जाएंगे, लेकिन अगर बाजार ऊपर रहता तो फिर आपको कम यूनिट मिलता. यानी ज्यादा यूनिट मिलने से ज्यादा रिटर्न मिलता है.
म्यूचुअल फंड से नुकसान, क्या SIP रोक देनी चाहिए? जानें- एक्सपर्ट की राय
  • 9/10
अगर आपको लग रहा है कि आपको इन्वेस्टमेंट में नुकसान हो रहा है तो ऐसे में बिल्कुल म्यूचुअल फंड से पैसे नहीं निकालें. कई निवेशक जब मार्केट डाउन होता है तो वे हड़बड़ी में बड़े नुकसान के डर से पैसे निकाल लेते हैं. लेकिन इस तरह का कदम निवेशकों को नहीं उठाना चाहिए. क्योंकि अक्सर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर रहता है और फिर जब बाजार ऊपर जाएगा तो उन्हें फायदा नहीं मिल पाएगा.
Advertisement
म्यूचुअल फंड से नुकसान, क्या SIP रोक देनी चाहिए? जानें- एक्सपर्ट की राय
  • 10/10
एसआईपी क्या है?
एसआईपी का मतलब (सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान) है. यह निवेशकों को एक निश्चित रकम नियमित रूप से म्यूचुअल फंड की किसी स्कीम में निवेश करने की सुविधा देता है. म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत 500 रुपये महीने से की जा सकती है. लगातार म्यूचुअल फंड में निवेश से बड़ा फंड बनाया जा सकता है. (Photo: Getty)
Advertisement
Advertisement