scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

ऑनलाइन होगी घर की खरीद-बिक्री, Amazon जैसी वेबसाइट लॉन्‍च

ऑनलाइन होगी घर की खरीद-बिक्री, Amazon जैसी वेबसाइट लॉन्‍च
  • 1/7
अब आप घरों की खरीद और बिक्री ऑनलाइन कर सकेंगे. इसके लिए अमेजन जैसी एक खास वेबसाइट को लॉन्‍च किया गया है. इस वेबसाइट के जरिए तैयार मकानों की सुरक्षित खरीद-बिक्री को बढ़ावा मिलने की उम्‍मीद है.
ऑनलाइन होगी घर की खरीद-बिक्री, Amazon जैसी वेबसाइट लॉन्‍च
  • 2/7
दरअसल, आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने रीयल एस्टेट डेवलपरों के संगठन 'नारेडको' द्वारा विकसित ऑनलाइन पोर्टल (HousingForAll.com) का उद्घाटन किया है.
ऑनलाइन होगी घर की खरीद-बिक्री, Amazon जैसी वेबसाइट लॉन्‍च
  • 3/7
उन्होंने दावा किया कि इस पोर्टल में "भारतीय रियल एस्टेट का अमेजन' बनने की क्षमता है.इस वेबसाइट पर ग्राहक पहुंच कर तैयार घर की खरीदारी या फिर बिक्री कर सकेंगे.
Advertisement
ऑनलाइन होगी घर की खरीद-बिक्री, Amazon जैसी वेबसाइट लॉन्‍च
  • 4/7
नारेडको इस पोर्टल पर सिर्फ रेरा में रजिस्‍टर्ड तैयार आवासीय परियोजनाओं को ही सूचीबद्ध करेगा. यह पोर्टल रियल एस्टेट डेवलपर्स के लिए केवल एक महीने (14 जनवरी से 13 फरवरी 2020 तक) खुलेगा.
ऑनलाइन होगी घर की खरीद-बिक्री, Amazon जैसी वेबसाइट लॉन्‍च
  • 5/7
इस दौरान वे अपनी परियोजनाओं को रजिस्‍टर्ड कर सकेंगे. पोर्टल 14 फरवरी से घर खरीदारों के लिए खोला जाएगा. इस दिन से 45-दिन की बिक्री अवधि (सेल) शुरू होगी.
ऑनलाइन होगी घर की खरीद-बिक्री, Amazon जैसी वेबसाइट लॉन्‍च
  • 6/7
शुरुआती 15 दिन घर में खरीदार पेशकशों (ऑफर) को देख और घर का चयन कर सकेंगे. वे 1 मार्च से 31 मार्च, 2020 तक घरों की खरीद शुरू कर पाएंगे.
ऑनलाइन होगी घर की खरीद-बिक्री, Amazon जैसी वेबसाइट लॉन्‍च
  • 7/7
खरीदार सिर्फ 25,000 रुपये का भुगतान करके पोर्टल पर अपनी एक यूनिट की बुकिंग कर सकते हैं. अगर खरीदार किसी यूनिट की खरीद नहीं करता है तो उसे पूरी राशि वापस कर दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement