scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

ALTO-KWID को टक्टर देने के लिए 2.83 लाख में नई कार लॉन्च

ALTO-KWID को टक्टर देने के लिए 2.83 लाख में नई कार लॉन्च, लुक शानदार
  • 1/8
वैसे तो भारतीय बाजार में डटसन की गाड़ियां खूब पसंद की जा रही है. कम कीमत में शानदार फीचर्स और लुक की वजह से डटसन रेडी-गो मारुति की ऑल्टो, S-Presso और रेनॉ की क्विड को कड़ी टक्कर दे रही है. लेकिन अब कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है.

ALTO-KWID को टक्टर देने के लिए 2.83 लाख में नई कार लॉन्च, लुक शानदार
  • 2/8
सबसे बड़ी खासियत कहें या ग्राहकों को लुभाने के लिए डटसन ने नई रेडी-गो की शुरुआती कीमत तीन लाख रुपये से कम ही रखी है. रेडी-गो के फेसलिफ्ट मॉडल बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये है. हालांकि टॉप मॉडल की कीमत 4,77,000 रुपये है.
ALTO-KWID को टक्टर देने के लिए 2.83 लाख में नई कार लॉन्च, लुक शानदार
  • 3/8
बाजार में मौजूद मॉडल के मुकाबले 2020 Datsun Redi-GO के लुक में कई बदलाव किए गए हैं. सामने से कार का लुक बिल्कुल बदल गया है. पहले के मुकाबले कार ज्यादा बोल्ड और स्टाइलिश दिख रही है. फ्रंट और रियर बंपर की डिजाइन में भी बदलाव किया गया है.
Advertisement
ALTO-KWID को टक्टर देने के लिए 2.83 लाख में नई कार लॉन्च, लुक शानदार
  • 4/8
इसके अलावा इसमें स्लिम हेडलाइट्स, बड़े एल-शेप्ड डीआरएल दिए गए हैं, साथ ही क्रोम पर काफी वर्क किया गया है. इसके अलावा इसमें सेगमेंट फर्स्ट एलईडी फॉग लैंप्स मिलते हैं. जबकि बैक में नई एलईडी टेललाइट्स और रूफ स्पॉइलर है. कार 14-इंच व्हील्ज के साथ आ रही है.
ALTO-KWID को टक्टर देने के लिए 2.83 लाख में नई कार लॉन्च, लुक शानदार
  • 5/8
Datsun ने नई रेडी-गो को चार वेरिएंट्स (D, A, T, T-O) में बाजार में उतारा है. अगर इंजन की बात करें तो डटसन रेडी-गो में पहले की तरह ही 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन उपलब्ध है. इसे बीएस6 एमिशन नॉर्म्स में अपडेट कर दिया गया है.
ALTO-KWID को टक्टर देने के लिए 2.83 लाख में नई कार लॉन्च, लुक शानदार
  • 6/8
बीएस4 के मुकाबले रेडी-गो फेसलिफ्ट के माइलेज में गिरावट आई है. ARAI के मुताबिक, रेडी-गो 0.8 में 20.71Kmpl (पहले से 1.99 Kmpl कम) और रेडी-गो 1.0 मैनुअल में 21.7Kmpl (पहले से 0.8Kmpl कम) और रेडी-गो 1.0 ऑटोमैटिक में 22Kmpl (पहले से 1Kmpl कम) माइलेज मिलता है.
ALTO-KWID को टक्टर देने के लिए 2.83 लाख में नई कार लॉन्च, लुक शानदार
  • 7/8
डटसन की इस नई कार में 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पियानो ब्लैक फिनिश विद सिल्वर बेजल्स, डुअल टोन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटरनल एडजस्टेबल मिरर्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, नया डैशबोर्ड एंड कंट्रोल्स, डुअल एयरबैग्स, एबीएस, फेब्रिक ट्रिम्मड फ्रंट डोर्स, एपल कार प्ल, एंड्रॉयड ऑटो, वॉयस रिकॉग्निशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ALTO-KWID को टक्टर देने के लिए 2.83 लाख में नई कार लॉन्च, लुक शानदार
  • 8/8
अगर कीमत की बात करें तो नई Redi-Go D 0.8 MT की एक्स-शोरूम कीमत 2.83 लाख,  Redi-Go A 0.8 MT की कीमत 3.58 लाख, Redi-Go T 0.8 MT की कीमत 3.80 लाख, Redi-Go T(O) 0.8 MT की कीमत 4.16 लाख,  Redi-Go T(O) 1.0 MT की कीमत 4.44 लाख और Redi-Go T(O) 1.0 AMT की कीमत 4.77 लाख रुपये है.
Advertisement
Advertisement