scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

नई Creta के दीवाने लॉकडाउन में भी नहीं माने, बुकिंग 24 हजार के पार

नई Creta के दीवाने लॉकडाउन में भी नहीं माने, बुकिंग 24 हजार के पार
  • 1/8
नई क्रेटा 16 मार्च 2020 को लॉन्च हुई थी, उसके एक हफ्ते बाद देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन का ऐलान हो गया था. लेकिन लॉकडाउन के बीच भी नई क्रेटा के दीवाने अपने आपको रोक नहीं पाए. मार्च से लेकर मई तक के आंकड़े बताते हैं कि क्रेटा को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है.
नई Creta के दीवाने लॉकडाउन में भी नहीं माने, बुकिंग 24 हजार के पार
  • 2/8
अब तक नई क्रेटा की 24000 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. ये कामयाबी तक मिली है, जब लगभग 50 दिनों तक देश में सभी शोरूम पर लॉकडाउन की वजह से ताला लटका हुआ था. यही नहीं, लॉकडाउन में क्रेटा ने एक और कामयाबी की कहानी लिखी है. मई में क्रेटा बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में टॉप पर रही.
नई Creta के दीवाने लॉकडाउन में भी नहीं माने, बुकिंग 24 हजार के पार
  • 3/8
दरअसल दशकों बाद मई 2020 में पहली बार ऐसा हुआ, जब सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में नंबर पर मारुति सुजुकी की कार नहीं थी. मई में सीमित संख्या में खुली डीलरशिप के जरिए हुंडई ने 3212 नई क्रेटा की बिक्री की.

Advertisement
नई Creta के दीवाने लॉकडाउन में भी नहीं माने, बुकिंग 24 हजार के पार
  • 4/8
नई क्रेटा के लुक में बदलाव किया गया है और इसके साथ ही कई फीचर्स अपडेट किए गए हैं. जिससे ग्राहकों को नई क्रेटा पहली नजर में पसंद आ जा रही है. नई क्रेटा एसयूवी 5 इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन और 5 वेरिएंट लेवल में उपलब्ध है.
नई Creta के दीवाने लॉकडाउन में भी नहीं माने, बुकिंग 24 हजार के पार
  • 5/8
अगर की कीमत की बात करें बेस मॉडल की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत 9.99 लाख रुपये है. जबकि टॉप मॉडल की कीमत 17.20 लाख रुपये है. नई क्रेटा के डीजल इंजन में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है.
नई Creta के दीवाने लॉकडाउन में भी नहीं माने, बुकिंग 24 हजार के पार
  • 6/8
नई हुंडई क्रेटा BSVI पेट्रोल और BSVI डीजल दोनों इंजन विकल्पों में है. इसमें 1.5L पेट्रोल, 1.4L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन विकल्प हैं. Hyundai Creta 2020 पांच वेरिएंट में उपलब्ध है- E, EX, S, SX और SX(O) है. नई क्रेट में किआ सेल्टोस में लगाए गए इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है.
नई Creta के दीवाने लॉकडाउन में भी नहीं माने, बुकिंग 24 हजार के पार
  • 7/8
अगर सेफ्टी की बात करें तो नई 2020 हुंडई क्रेटा में ड्युअल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर व पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, इमर्जेन्सी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स हैं. इसके अलावा कार के हायर वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, इले​क्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक्स, स्टीयरिंग एडेप्टिव पार्किंग गाइडलाइन्स के साथ रियर कैमरा, ISOFIX और बर्गलर अलार्म भी मिलेंगे.
नई Creta के दीवाने लॉकडाउन में भी नहीं माने, बुकिंग 24 हजार के पार
  • 8/8
भारतीय बाजार में क्रेटा की टक्कर kia seltos, एमजी हेक्टर, महिंद्रा एक्सयूवी 500 और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से है. इस बीच खबर यह भी है कि Hyundai अपनी नई Creta को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दोबारा लॉन्च कर सकती है.
Advertisement
Advertisement