अगर आप कोरोना संकट के बीच इस महीने कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हुंडई की इस शानदार ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. हुंडई ने ग्राहकों की समस्या को देखते हुए एक तरह से नई पहल की है. (Photo: File)
दरअसल, भारत में मारुति के बाद सबसे ज्यादा कारें हुंडई की बिकती हैं. कंपनी ने इस नई स्कीम को 'Hyundai EMI Assurance' नाम दिया है. इसके इसके तहत Hyundai के कुछ मॉडल्स की कार खरीदने वाले ग्राहकों को एक साल का EMI इंश्योरेंस दिया जाएगा. (Photo: File)
कंपनी के मुताबिक अगर कोरोना संकट या और किसी वजह से एक साल के दरम्यान कार ग्राहक की नौकरी चली जाती है तो तीन महीने की EMI कार कंपनी भरेगी. यानी ग्राहकों को तीन महीने तक EMI भरने की जरूरत नहीं होगी. (Photo: File)
कंपनी को उम्मीद है कि उसके इस ऑफर से ग्राहकों में विश्वास जगेगा, और उन्हें लगेगा कि अगर नौकरी रही तो तीन महीने तक EMI नहीं भरने की मदद मिल जाएगी. जिससे ग्राहक शोरूम तक पहुंचेंगे. (Photo: File)
इस स्कीम के साथ दो शर्तें हैं, पहली शर्त- कार की खरीदारी इस महीने 4 मई से 31 मई के बीच होनी चाहिए. दूसरी शर्त- कार खरीद की तारीख से एक साल तक इस इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा, लेकिन शुरुआती तीन महीनों में नौकरी जाने पर यह लागू नहीं होगा. (Photo: File)
वहीं Hyundai मोटर इंडिया कोविड-19 प्रभावित क्षेत्रों में सरकार द्वारा तय मानकों के सख्त पालन के साथ अपने सभी डीलरशिप पर काम शुरू करने के लिए तैयार है. कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से अप्रैल में वाहनों की बिक्री पूरी तरह से ठप रही. लॉकडाउन की वजह से हुंडई ने एक भी कार नहीं बेच पाई. (Photo: File)