scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

नए साल पर लें ये फाइनेंशियल रेजॉल्यूशन, मस्त बीतेगी जिंदगी

नए साल पर लें ये फाइनेंशियल रेजॉल्यूशन, मस्त बीतेगी जिंदगी
  • 1/8
नए साल की शुरुआत इस मामले में भी अनूठी होती है कि लोग कुछ न कुछ ऐसा रेजॉल्यूशन यानी संकल्प लेते हैं, जिससे आगे की जिंदगी बेहतर तरीके से जी सकें. हालांकि, ज्यादातर लोग इस तरफ ध्यान नहीं देते कि इसमें कोई फाइनेंशि‍यल रेजॉल्यूशन भी होना चाहिए. जिदंगी में निश्चिंतता के लिए यह जरूरी है कि आपकी वित्तीय सेहत भी दुरुस्त हो. आर्थ‍िक सुस्ती के दौर में तो यह और भी जरूरी हो गया है. तो अपनी वित्तीय सेहत को दुरुस्त रखने की खातिर नए साल में आप भी कुछ रेजॉल्यूशन ले सकते हैं.  

नए साल पर लें ये फाइनेंशियल रेजॉल्यूशन, मस्त बीतेगी जिंदगी
  • 2/8
अपना एक बजट तैयार करेंगे-
इस साल आप यह रेजॉल्यूशन ले सकते हैं कि अपने खर्चों का एक बजट बनाएंगे और उसी के मुताबिक खर्च करने की कोशिश करेंगे. वास्तव में आपका पूरे एक साल का गोल तय होना चाहिए. एक बार जब आपको यह पता रहेगा कि आपको इस पूरे साल में क्या-क्या करना है तो आप अपने खर्चों का एक बजट आसानी से बना सकते हैं. हां, यह ध्यान रहे कि बजट बनाने के बाद आप सख्ती से उसका पालन भी करें.  

नए साल पर लें ये फाइनेंशियल रेजॉल्यूशन, मस्त बीतेगी जिंदगी
  • 3/8
इमर्जेंसी फंड बनाने का संकल्प - 
आप कम सैलरी की जॉब कर रहे हों या अच्छी सैलरी मिलती हो, या आप पढ़ाई ही क्यों न कर रहे हों, आपके पास एक इमर्जेंसी फंड होना चाहिए. आप संकल्प लें कि इस साल ऐसा फंड जरूर बनाएंगे. आमतौर यह माना जाता है कि किसी भी व्यक्ति को अपनी सालाना इनकम का 25 से 50 फीसदी तक का एक इमर्जेंसी फंड बनाकर रखना चाहिए. आप एक सेविंग एकाउंट या स्वीप-इन एफडी में इस तरह का फंड जमा रख सकते हैं ताकि मुश्किल की घड़ी में यह काम आ सके.


Advertisement
नए साल पर लें ये फाइनेंशियल रेजॉल्यूशन, मस्त बीतेगी जिंदगी
  • 4/8
कर्जों से मुक्ति पाना है-
आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं, पर्सनल लोन या किसी अन्य तरह का लोन लिया है तो यह संकल्प ले सकते हैं कि इस साल इस कर्ज के बोझ से मुक्ति पानी है. यह थोड़ा कठिन जरूर है, लेकिन यदि आप अपने खर्चों पर कटौती करेंगे और ज्यादा से ज्यादा बचत करने की कोशिश करेंगे तो इसे जरूर पूरा कर सकेंगे. ध्यान रहे कि सबसे पहले उन कर्जों को चुकाना है जिन पर ब्याज दर बहुत ज्यादा लग रही हो. क्रेडिट कार्ड के मिनिमम बिल पर ध्यान न दें, उसकी ज्यादा से ज्यादा रकम चुकाने का प्रयास करें.  

नए साल पर लें ये फाइनेंशियल रेजॉल्यूशन, मस्त बीतेगी जिंदगी
  • 5/8
दोस्तों-रिश्तेदारों से चर्चा करेंगे-
आमतौर पर हम भारतीय लोग फाइनेंशियल मैटर में अपने दोस्त या फैमिली मेंबर्स से चर्चा नहीं करते. इसकी वजह से अक्सर हम काफी परेशानी अकेले ही झेलते रहते हैं. अगर आप अपनी मुश्किलों को किसी अपने के सामने शेयर करेंगे तो वे आसान लगने लगेंगी. आप संकल्प लें कि इस साल अपने फैमिली मेंबर्स या करीबी दोस्तों से फाइनेंशियल मामलों पर राय लेंगे और इस तरह अपनी परेशानी दूर करने की कोशिश करेंगे.  

नए साल पर लें ये फाइनेंशियल रेजॉल्यूशन, मस्त बीतेगी जिंदगी
  • 6/8
अपनी बचत बढ़ाने का संकल्प-
यदि आपके पास पहले से ही इमर्जेंसी फंड है और कर्ज भी खास नहीं है, तो इस साल अपनी बचत को बढ़ाने का संकल्प लें. अगर आप जॉब करते हैं या किसी तरह की आपकी कोई नियमित आय होती है तो हर महीने बचत करने के लिए किसी बैंक का एक रिकरिंग डिपॉजिट एकाउंट खोलें. इसके अलावा, किसी अच्छे इक्विटी म्यूचुअल फंड में भी आप एसआईपी के जरिए पैसा लगा सकते हैं.

नए साल पर लें ये फाइनेंशियल रेजॉल्यूशन, मस्त बीतेगी जिंदगी
  • 7/8
फालतू खर्च बंद करने का संकल्प-
आप अपने किसी एक महीने की पूरी इनकम और खर्च नोट करें तो पाएंगे कि कई ऐसे फालतू खर्च हैं, जिन्हें आप आसानी से बंद या कम कर सकते हैं. इस साल आपका यह संकल्प होना चाहिए कि फालतू खर्च बिल्कुल नहीं करूंगा. पिछले साल के ही खर्चों पर गौर करें तो पाएंगे कि बाहर खाने या पार्टी पर कई बार बेवजह आपने ज्यादा पैसा खर्च किया होगा या आपने ऐसे गैजेट खरीदे होंगे जिनकी खास जरूरत नहीं थी. इस साल ऐसे फालतू खर्चों से बचने का संकल्प लें.  

नए साल पर लें ये फाइनेंशियल रेजॉल्यूशन, मस्त बीतेगी जिंदगी
  • 8/8
अपनी नॉलेज बढ़ाने का रेजॉल्यूशन-
इस साल आपको फाइनेंशियल मामलों में अपनी नॉलेज बढ़ाने का रेजॉल्यूशन भी लेना चाहिए. आपको नियमित रूप से वेबसाइट्स या अखबारों में पर्सनल फाइनेंस से जुड़े आर्टिकल पढ़ना चाहिए. इससे वित्तीय मामलों पर आपकी समझ बढ़ेगी और आप बेहतर फैसले ले पाएंगे.

Advertisement
Advertisement