कर्जों से मुक्ति पाना है-
आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं, पर्सनल लोन या किसी अन्य तरह का लोन लिया है तो यह संकल्प ले सकते हैं कि इस साल इस कर्ज के बोझ से मुक्ति पानी है. यह थोड़ा कठिन जरूर है, लेकिन यदि आप अपने खर्चों पर कटौती करेंगे और ज्यादा से ज्यादा बचत करने की कोशिश करेंगे तो इसे जरूर पूरा कर सकेंगे. ध्यान रहे कि सबसे पहले उन कर्जों को चुकाना है जिन पर ब्याज दर बहुत ज्यादा लग रही हो. क्रेडिट कार्ड के मिनिमम बिल पर ध्यान न दें, उसकी ज्यादा से ज्यादा रकम चुकाने का प्रयास करें.