scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

निर्मला की दुनिया में बढ़ी धमक, क्वीन एलिजाबेथ को छोड़ा पीछे

निर्मला की दुनिया में बढ़ी धमक, क्वीन एलिजाबेथ को छोड़ा पीछे
  • 1/8
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पावरफुल महिलाओं की रेस में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रप को पीछे छोड़ दिया है. एक भारतीय महिला के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.
निर्मला की दुनिया में बढ़ी धमक, क्वीन एलिजाबेथ को छोड़ा पीछे
  • 2/8
बिजनेस मैग्जीन फोर्ब्स दुनिया की 100 पावरफुल महिलाओं की एक लिस्ट जारी की है. जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 34वां स्थान मिला है. जबकि इस लिस्ट में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को 40वां और इवांका ट्रंप को 42वां स्थान मिला है. निर्मला सीतारमण के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है.
निर्मला की दुनिया में बढ़ी धमक, क्वीन एलिजाबेथ को छोड़ा पीछे
  • 3/8
यही नहीं, फोर्ब्स की लिस्ट में निर्मला सीतारमण को न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न से भी आगे जगह मिली है. दुनिया भर में पावरफुल महिलाओं की लिस्ट में वित्त मंत्री की यह रैंकिंग वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती शक्ति का संकेत है.
Advertisement
निर्मला की दुनिया में बढ़ी धमक, क्वीन एलिजाबेथ को छोड़ा पीछे
  • 4/8
हालांकि इन सबके बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर आलोचना भी हो रही है. आर्थिक मंदी और लगातार जीडीपी में गिरावट निर्मला सीतारमण के लिए चुनौती बनी हुई है. इसके अलावा बढ़ती महंगाई भी चिंता का विषय है.

निर्मला की दुनिया में बढ़ी धमक, क्वीन एलिजाबेथ को छोड़ा पीछे
  • 5/8
वहीं पिछले दिनों महंगे प्याज पर निर्मला सीतारमण का संसद में बयान भी सुर्खियों में रहा था. संसद में चर्चा के दौरान एक सांसद ने वित्त मंत्री से पूछा कि क्या प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी से उन्हें चिंता नहीं है? जिसके बाद मजाकिया लहजे सीतारमण ने कहा, 'मैं बहुत ज्यादा प्याज और लहसुन नहीं खाती हूं, इसलिए चिंता न करें. मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जिसे प्याज की कोई खास परवाह नहीं है'.
निर्मला की दुनिया में बढ़ी धमक, क्वीन एलिजाबेथ को छोड़ा पीछे
  • 6/8
इसके अलावा फोर्ब्स की 100 पावरफुल वूमेन की लिस्ट में भारत की रोशनी नादर मल्होत्रा को 54वां स्थान मिला है. जबकि किरण मजूमदार शॉ को 65वें स्थान पर रखा गया है.
निर्मला की दुनिया में बढ़ी धमक, क्वीन एलिजाबेथ को छोड़ा पीछे
  • 7/8
इस लिस्ट में 61वें स्थान पर रिहाना, 66 वें स्थान पर बियॉन्से नोल्स, 71वें स्थान पर टेलर स्विफ्ट, 81वें पॉजीशन पर सेरेना विलियम्स और 90वें स्थान पर रीज़ विदरस्पून और 100वें स्थान पर ग्रेटा थुनबर्ग हैं. इन सभी महिलाओं से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिस्ट पर ऊपर जगह मिली है.
निर्मला की दुनिया में बढ़ी धमक, क्वीन एलिजाबेथ को छोड़ा पीछे
  • 8/8
वहीं इस लिस्ट में टॉप पर एंजेला मार्केल हैं. दूसरे नंबर पर क्रिस्टीन लेगार्ड, तीसरे स्थान पर नैन्सी पेलोसी, चौथे स्थान पर उर्सुला वॉन डेर लेयेन, 5वें स्थान पर मैरी बर्रा, छठे स्थान पर मेलिंडा गेट्स, सातवें पायदान पर अबीगैल जॉनसन, आठवें स्थान पर एना पैट्रीसिया बोटिन, 9वें स्थान पर गिन्नी रोमेटी और 10वें पायदान पर मार्लिन हेवसन ने कब्जा किया है.
Advertisement
Advertisement