एमजी हेक्टर की सफलता के बाद एमजी मोटर ने अपनी ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी की प्री-बुकिंग का ऐलान कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक कार को 21 दिसंबर से 50 हजार रुपये में बुक किया जा सकेगा. कार की लॉन्चिंग अगले साल जनवरी में होगी.
दरअसल भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ने वाली है. सरकार का भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर फोकस है. इसी कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एमजी मोटर की इस इलेक्ट्रिक कार को पेश किया.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक कार को चलाने पर बेहद कम खर्च है. जहां एक ओर पेट्रोल कार को चलाने का खर्च सात रुपये प्रति किलोमीटर के आसपास बैठता है, वहीं इलेक्ट्रिक कार का खर्च एक रुपये प्रति किलोमीटर बैठता है.
भारतीय बाजार में इसे CKD यूनिट के रूप में, यानी पार्ट्स में लाया जाएगा और कंपनी के गुजरात स्थित हलोल प्लांट में असेंबल किया जाएगा. कार के दो मॉडल Excite और Exclusive (टॉप मॉडल) में लॉन्च होगी.
एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS में 44.5 kWh की बैटरी लगी है, जो सिंगल चार्ज पर करीब 340 किलोमीटर तक चलेगी. एसयूवी की लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.
इस मौके पर MG मोटर के एमडी राजीव छाबा ने बताया कि कंपनी आने वाले 2 से 3 सालों के दौरान इससे छोटी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने पर भी काम कर रही है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में धीरे-धीरे देश में इलेक्ट्रिक कारों का चलन बढ़ेगा. इसीलिए कंपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने पर भी विचार कर रही है जिसकी कीमत 10-15 लाख रुपए के तक हो सकती है.
कंपनी शुरुआत में इस इलेक्ट्रिक कार की बिक्री दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद में करेगी. कंपनी शुरुआत में हर महीने इलेक्ट्रिक SUV की 100 यूनिट्स बनाएगी. डिमांड के आधार पर इसके मंथली प्रॉडक्शन को बढ़ाकर 200-300 यूनिट किया जा सकता है.
मोटर और पावर
कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी महज 8 सेकेंड में 0-100
किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी. इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ
है. एमजी मोटर्स ने बताया कि भारत के कुछ सेलेक्टेड एमजी डीलरशिप पर फास्ट
चार्जर को इंस्टॉल किया जाएगा.
अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें सनरूफ, एयर प्योरिफायर, बड़ी क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर व्यू कैमरा, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट और रियर में यूएसबी मोबाइल चार्जिंग दिए गए हैं.
एमजी मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 22 से 25 लाख रुपये के बीच में हो सकती है. भारतीय बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला हुंडई की कोना से होने वाला है.