scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

अब चलती मेट्रो में करो पार्टी, बर्थडे और प्री-वेडिंग को बनाओ खास

अब चलती मेट्रो में करो पार्टी, बर्थडे और प्री-वेडिंग को बनाओ खास
  • 1/8
चलती मेट्रो में अब आप बर्थडे पार्टी कर सकते हैं. दरअसल जिस मेट्रो में लगातार आवाजें गूंजती रहती हैं कि मेट्रो के अंदर खाना-पीना सख्त मना है. ऐसे में मेट्रो के अंदर बर्थडे और प्री-वेडिंग पार्टी की खबर थोड़ी हैरान करती है. लेकिन यह सच है, और जल्द ही आप छोटी-मोटी पार्टी के लिए मेट्रो के कोच को बुक कर सकते हैं.
अब चलती मेट्रो में करो पार्टी, बर्थडे और प्री-वेडिंग को बनाओ खास
  • 2/8
दरअसल नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेश (NMRC) ने एक अनोखी पहल की है. अब तक जिस तरह से आप किसी होटल, लॉज और मॉल में बर्थडे और प्री-वेडिंग पार्टी करते आए हैं, उसी तरह से आप इसे अब चलती मेट्रो में कर सकते हैं.
अब चलती मेट्रो में करो पार्टी, बर्थडे और प्री-वेडिंग को बनाओ खास
  • 3/8
एक्वा लाइन पर नोएडा-ग्रेनो मेट्रो के कोच में बर्थडे पार्टी करने का जल्द मौका मिलेगा. NMRC के मुताबिक चलती या फिर खड़ी मेट्रो में लोग पार्टी कर सकते हैं. इसके लिए हर घंटे के हिसाब से चार्ज किया जाएगा. एक घंटे के लिए 5 हजार से लेकर अधिकतम 10 हजार रुपये चुकाने होंगे.
Advertisement
अब चलती मेट्रो में करो पार्टी, बर्थडे और प्री-वेडिंग को बनाओ खास
  • 4/8
इसके लिए www.noidametro.com वेबसाइट के जरिये कोई भी ऑनलाइन कोच बुक करा सकेंगे. सिक्युरिटी के तौर पर आवेदनकर्ता को 20 हजार रुपये पहले जमा करना होगा.
अब चलती मेट्रो में करो पार्टी, बर्थडे और प्री-वेडिंग को बनाओ खास
  • 5/8
इसके लिए एनएमआरसी की कुछ शर्तों का पालन करना होगा. कोच या मेट्रो को बुक करने के लिए 15 दिन पहले आवेदन करना होगा, इसके लिए एनएमआरसी 'पहले आओ- पहले पाओ' का फॉर्मूला अपनाएगा. एक साथ इस पार्टी में 50 से ज्यादा लोग हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
अब चलती मेट्रो में करो पार्टी, बर्थडे और प्री-वेडिंग को बनाओ खास
  • 6/8
वहीं एनएमआरसी की ओर से एक डस्टबिन और 1 हाउसकीपिंग स्टाफ उपलब्ध कराया जाएगा. पार्टी के लिए दिन में 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक और रात में 9 बजे से 11 बजे तक का वक्त होगा. मेट्रो की ओर से पार्टी को स्पेशल बनाने के लिए कोच को सजाया भी जाएगा.
अब चलती मेट्रो में करो पार्टी, बर्थडे और प्री-वेडिंग को बनाओ खास
  • 7/8
नोएडा सेक्टर-51 और डिपो मेट्रो स्टेशन पर खड़ी बिना सजावट की मेट्रो कोच 5000 रुपये प्रति घंटा एक कोच फीस होगी. वहीं नोएडा सेक्टर-51 और डिपो मेट्रो स्टेशन पर खड़ी सजावट की हुई मेट्रो कोच 7 हजार रुपये प्रति प्रति घंटा प्रति कोच फीस तय की गई है.
अब चलती मेट्रो में करो पार्टी, बर्थडे और प्री-वेडिंग को बनाओ खास
  • 8/8
नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से डिपो स्टेशन तक राउंड ट्रिप बिना सजावट के रेगुलर रनिंग मेट्रो कोच के लिए 8 हजार रुपये प्रति घंटा प्रति कोच चार्ज किया जाएगा. वहीं सजावट के साथ रेगुलर रनिंग मेट्रो कोच लेना है तो नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से डिपो स्टेशन तक राउंड ट्रिप के लिए 10 हजार रुपये प्रति घंटा प्रति कोच फीस होगी.
Advertisement
Advertisement