नोकिया ने अफॉर्डेबल आशा सीरीज में नया मॉडल आशा 501 पेश किया है.
यह फोन देखने में लूमिया रेंज का छोटा रुप लगता है. फिलहाल इस फोन की कीमत 99 अमेरिकी डॉलर रखी गई है.
भारत में इस फोन की झलक दिखाई गई, जबकि इसकी बिक्री जून में शुरू होगी.
फोन में 3 इंच की स्क्रेच रेजिस्टेंट स्क्रीन, 3.2 मेगापिक्सल का कैमरा है.
इसे सिंगल और ड्यूल सिम के दो वर्जन में लॉन्च किया गया है. फोन के साथ 4 जीबी का मेमोरी कार्ड भी मिलेगा.
आशा 501 को काफी सारे रंगों में लॉन्च किया गया है. इस फोन के लिए नोकिया ने फेसबुक के साथ करार किया है जिसके तहत इस फोन पर फेसबुक का इस्तेमाल करना बिल्कुल फ्री होगा.