scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

नोकिया का सबसे सस्‍ता विंडोज-8 फोन

नोकिया का सबसे सस्‍ता विंडोज-8 फोन
  • 1/9
मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी नोकिया ने अपने स्‍मार्टफोन की रेंज में दो नए मोबाइल फोन बाजार में लांच किए हैं. नोकिया को उम्‍मीद है कि इन नए फोन के लॉन्‍च के बाद वो बाजार में अपनी स्थिति पहले की तरह मजबूत कर लेगी.
नोकिया का सबसे सस्‍ता विंडोज-8 फोन
  • 2/9
नोकिया 520 और 720 नाम के यह मॉडल विंडोज 8 प्‍लेटफार्म पर चलेंगे.
नोकिया का सबसे सस्‍ता विंडोज-8 फोन
  • 3/9
नोकिया 720 में जहां 2000 mAh की बैटरी होगी वहीं 520 में 1430 mAh की बैटरी दी गई है.
Advertisement
नोकिया का सबसे सस्‍ता विंडोज-8 फोन
  • 4/9
नोकिया 520 में 5 मेगा पिक्‍सल का कैमरा दिया गया है वहीं बेहतर पिक्‍चर क्‍वालिटी के लिए नोकिया 720 में 6.7 मेगा पिक्‍सल का कैमरा दिया गया है.
नोकिया का सबसे सस्‍ता विंडोज-8 फोन
  • 5/9
नोकिया 520 में जहां 512 एमबी का RAM है वहीं 8 GB का इंटरनल मेमोरी है जिसे आप SD cards से बढ़ाकर 64GB तक कर सकते हैं. यही स्‍टोरेज कैपेसिटी आपको नोकिया 720 में भी मिलेगी.
नोकिया का सबसे सस्‍ता विंडोज-8 फोन
  • 6/9
नोकिया के इन दोनों मॉडलों के साथ HERE का MAP फ्री मिलेगा.
नोकिया का सबसे सस्‍ता विंडोज-8 फोन
  • 7/9
नोकिया 520 और नोकिया 720 दोनों फोन पीले, लाल, सियान, सफेद और काले रंग में मिलेगा.
नोकिया का सबसे सस्‍ता विंडोज-8 फोन
  • 8/9
कंपनी ने नोकिया 520 की कीमत 10,500 रुपये रखी है.
नोकिया का सबसे सस्‍ता विंडोज-8 फोन
  • 9/9
वहीं आपको नोकिया Lumia 720 के लिए 20,000 रुपये खर्च करने होंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement