देश के स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी स्थिति फिर से हासिल करने के लक्ष्य के साथ मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी नोकिया ने अपनी लूमिया रेंज में तीन नए मॉडल पेश किए.
इससे पहले लूमिया श्रृंखला में पांच मॉडल पेश करने वाली नोकिया ने अपने पोर्टफोलियो में विंडोज-8 से लैस लूमिया 920, लूमिया 820 और लूमिया 620 स्मार्टफोन शामिल किया है.
लूमिया 920 की कीमत 38,199 रुपये है, जबकि लूमिया 820 की कीमत 27,559 रुपये है.
ये दोनों मॉडल 11 जनवरी से देशभर के चुनिंदा स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएंगे, जबकि लूमिया 620 की बिक्री फरवरी में शुरू होगी.
नोकिया को उम्मीद है कि अपने इन स्मार्टफोन के सहारे वो बाजार में अपनी खोई जगह वापस पा सकेगी.