scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

इस स्‍कर्ट में जड़े हैं 80 NOKIA LUMIA स्मार्टफोन

इस स्‍कर्ट में जड़े हैं 80 NOKIA LUMIA स्मार्टफोन
  • 1/7
अगर आपको लगता है गूगल ग्‍लास तकनीक की सबसे अनोखी देन है जिसे इंसान पहन सकता है तो नोकिया के इस स्‍कर्ट के बारे में आपकी क्‍या राय है? हालांकि यह स्‍कर्ट पहन कर डांस करने के लिए नहीं है. इसे तो बस nokia ने अपने lumia सीरीज को पॉपुलर बनाने के लिए बनाया है.
इस स्‍कर्ट में जड़े हैं 80 NOKIA LUMIA स्मार्टफोन
  • 2/7
यह स्‍कर्ट nokia lumia 1520 और 1020 स्‍मार्टफोन से बना है और इसे हाल ही लंदन में फैशन डिजाइनर फ्योडोर गोलान के शो में एग्‍जीबिट किया गया.
इस स्‍कर्ट में जड़े हैं 80 NOKIA LUMIA स्मार्टफोन
  • 3/7
इस स्‍कर्ट को नोकिया कंपनी, फ्योडोर और डिजाइन एजेंसी किन ने मिलकर तैयार किया. इस स्‍कर्ट में 80 लूमिया स्‍मार्टफोन का इस्‍तेमाल किया गया है.
Advertisement
इस स्‍कर्ट में जड़े हैं 80 NOKIA LUMIA स्मार्टफोन
  • 4/7
नोकिया का कहना है कि कंपनी इस स्‍कर्ट को बाजार में लाने की कोई योजना नहीं बना रही है. मॉडल को पहनाकर रैंपवॉक करवाने के पीछे कंपनी की मंशा भविष्‍य में तकनीक के इस्‍तेमाल की संभावनाओं को दिखाने की थी.
इस स्‍कर्ट में जड़े हैं 80 NOKIA LUMIA स्मार्टफोन
  • 5/7
आयोजन के दौरान एक बैले डांसर की स्‍कर्ट की तरह दिखने वाले इस स्‍कर्ट में लगे सभी 80 स्‍मार्टफोन चल रहे थे और सभी का डिस्‍प्‍ले एक-सा था, जो समय-समय पर बदल भी रहा था.
इस स्‍कर्ट में जड़े हैं 80 NOKIA LUMIA स्मार्टफोन
  • 6/7
डिजाइन एजेंसी किन के मैट वेड कहते हैं, 'इस स्‍कर्ट को बनाने के लिए सबसे बड़ी चुनौती सभी स्‍मार्टफोन को स्‍कर्ट पर टिकाए रखना था. इसके लिए 3डी तकनीक की मदद से स्‍कर्ट के लिए क्लिप्‍स तैयार किए गए.'
इस स्‍कर्ट में जड़े हैं 80 NOKIA LUMIA स्मार्टफोन
  • 7/7
सभी फोन एक जैसा डिस्‍प्‍ले दें और एक साथ काम करें, इस‍के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया गया. गौरतलब है कि नोकिया lumia 1020 मॉडल 41 MP Rear Pureview कैमरा और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ एक दमदार फोन है, वहीं lumia 1520 मॉडल 20 MP कैमरा के साथ ही 6 इंच डिस्‍प्‍ले वाला फोन है.

Advertisement
Advertisement