करीब 4 माह की ठंड रहने के बाद आरंभिक सार्वजनिक निगर्म (IPO) बाजार फिर गुलजार होने जा रहा है. रोसरी बायोटेक के आईपीओ से इसकी शुरुआत हुई है, जिसने जुलाई में बीएसई पर जबरदस्त शुरुआत की है. इस साल यानी 2020 के बाकी महीनों में करीब एक दर्जन से ज्यादा आईपीओ आ रहे हैं, जिनमें आपको अच्छे रिटर्न हासिल करने का मौका मिल सकता है.