scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

ATM से निकल रहे हैं गोल-गप्पे, पैसे डालो- चंद सेकेंड में उठाकर खाओ!

ATM से निकल रहे हैं गोल-गप्पे, पैसे डालो- चंद सेकेंड में उठाकर खाओ!
  • 1/6
कोरोना वायरस महामारी ने आम आदमी के जीने के अंदाज को बदल कर रख दिया है. हर तरफ सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जा रही है. इस संकट के बीच गुजरात के बनांसकाठा से एक युवक ने पानी-पुरी ATM बना दिया है.
ATM से निकल रहे हैं गोल-गप्पे, पैसे डालो- चंद सेकेंड में उठाकर खाओ!
  • 2/6
दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से लोग गली के नुक्कड़ पर बिकने वाली चाट और पानी-पुरी को सबसे ज्यादा मिस कर रहे हैं. ऐसे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एटीएम वाली पानी-पुरी का स्वाद सकते हैं.
ATM से निकल रहे हैं गोल-गप्पे, पैसे डालो- चंद सेकेंड में उठाकर खाओ!
  • 3/6
बिल्कुल एटीएम की तरह ही यह पानी-पुरी मशीन काम करता है. एटीएम के तरह ही इसमें फीचर्स दिए गए हैं. जिसकी मदद से आप पानी-पुरी खरीद सकते हैं. कोरोना संकट के बीच इस तरह की मशीन के जरिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फास्ट फूड का आनंद ले सकते हैं. .
Advertisement
ATM से निकल रहे हैं गोल-गप्पे, पैसे डालो- चंद सेकेंड में उठाकर खाओ!
  • 4/6
युवक ने बताया कि उसे इस मशीन को तैयार करने में करीब 6 महीने का वक्त लगा है. इस वेंडिंग मशीन में जैसे ही आप ऑप्शन चुनकर पैसे डालते हैं वैसे ही इससे अपने आप पानी पुरी निकलने लगती हैं.
ATM से निकल रहे हैं गोल-गप्पे, पैसे डालो- चंद सेकेंड में उठाकर खाओ!
  • 5/6
वेंडिंग मशीन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पैसे डालने पर पानी पुरी निकलकर आ रही है.
ATM से निकल रहे हैं गोल-गप्पे, पैसे डालो- चंद सेकेंड में उठाकर खाओ!
  • 6/6
वीडियो में युवक ने 20 रुपये का नोट डालकर और इस अनोखे ATM से पानी-पुरी निकालकर दिखाया है. हर तरफ इस मशीन की तारीफ हो रही है. इसे लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं. नीचे वीडियो देखें.
Advertisement
Advertisement