scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

बैंकिंग फ्रॉड पर Paytm सख्त, सरकार को सौंपी 3500 नंबरों की लिस्‍ट

बैंकिंग फ्रॉड पर Paytm सख्त, सरकार को सौंपी 3500 नंबरों की लिस्‍ट
  • 1/7
डिजिटल इंडिया के दौर में बैंकिंग फ्रॉड की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. फेक कॉल या मैसेज के जरिए ग्राहकों से निजी जानकारियां लेकर उनके अकाउंट की सेंधमारी की जा रही है.
बैंकिंग फ्रॉड पर Paytm सख्त, सरकार को सौंपी 3500 नंबरों की लिस्‍ट
  • 2/7
इससे बचने के लिए बैंकों की ओर से ग्राहकों को समय-समय पर अलर्ट भी जारी किया जाता है. हालांकि, अब पेटीएम पेमेंट बैंक (पीपीबी) ने फ्रॉड कॉल या मैसेज से निपटने के लिए एक अलग तरह का काम किया है.
बैंकिंग फ्रॉड पर Paytm सख्त, सरकार को सौंपी 3500 नंबरों की लिस्‍ट
  • 3/7
न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पेटीएम पेमेंट बैंक ने गृह मंत्रालय, ट्राई और सीईआरटी-इन को 3,500 फोन नंबरों की सूची सौंपी है. इन फोन नंबरों के जरिये भोले भाले ग्राहकों को धोखाधड़ी के जाल में फंसाने के लिए कॉल किया जाता है.
Advertisement
बैंकिंग फ्रॉड पर Paytm सख्त, सरकार को सौंपी 3500 नंबरों की लिस्‍ट
  • 4/7
यही नहीं, पेटीएम पेमेंट बैंक ने फ्रॉड को रोकने के लिए इन लोगों के खिलाफ साइबर सेल में भी प्राथमिकी दर्ज की है.  यहां बता दें कि ट्राई टेलीकॉम कंपनियों को रेग्‍युलेट करने वाली संस्‍था है जबकि सीईआरटी- इन कंप्यूटर सुरक्षा संबंधी मामलों में कार्रवाई करने वाली एजेंसी है.
बैंकिंग फ्रॉड पर Paytm सख्त, सरकार को सौंपी 3500 नंबरों की लिस्‍ट
  • 5/7
पेटीएम पेमेंट बैंक की ओर से कहा गया कि इन नंबरों की पहचान कर भविष्य में धोखाधड़ी और घोटालों को विधि प्रवर्तन एजेंसियों, नियामकों और दूरसंचार आपरेटरों के सहयोग से रोका जा सकता है. पेटीएम पेमेंट बैंक के मुताबिक फेक कॉल या मैसेज की वजह से डिजिटल भुगतान करने वाले ग्राहक प्रभावित हो रहे हैं.
बैंकिंग फ्रॉड पर Paytm सख्त, सरकार को सौंपी 3500 नंबरों की लिस्‍ट
  • 6/7
क्‍या होता है पेमेंट बैंक ?

हर घर बैंकिंग सुविधा पहुंचाने के लिए आरबीआई ने 2015 में पेमेंट बैंक की शुरुआत की. इसके लिए आरबीआई ने नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन, मोबाइल फोन सेवा देने वाली कंपनियां या फिर सुपर मार्केट चेन आदि को पेमेंट बैंक शुरू करने की छूट दी है.
बैंकिंग फ्रॉड पर Paytm सख्त, सरकार को सौंपी 3500 नंबरों की लिस्‍ट
  • 7/7
इन बैंकों को बड़ी रकम जमा के तौर पर स्वीकार करने की इजाजत नहीं होती है. इसके अलावा ये बैंक लोन नहीं दे सकते हैं. हालांकि एटीएम/डेबिट कार्ड जरूर जारी कर सकते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड नहीं मिल सकता है.
Advertisement
Advertisement