इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 73.86 रुपये, 76.48 रुपये, 79.47 रुपये और 76.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसी प्रकार, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 66.96 रुपये, 69.32 रुपये, 70.19 रुपये और 70.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है. (Photo: File)