कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (दक्षिण पश्चिम एशिया) ने कहा, ‘गैलेक्सी टैब 750 एवं गैलेक्सी 730 टैब को दुनिया भर के ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.’
कंपनी के वरिष्ठ अध्यक्ष एवं ग्लोबल माकेर्टिंग प्रमुख वाई एच ली ने कहा, ‘दुनिया भर के ग्राहक प्रयोग में आसान तथा शक्तिशाली स्मार्ट मोबाइल डिवाइसों का इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत स्मार्टफोन और टैब्लेट के विकास के लिहाज से जोरदार बाजार है और इसी कारण से यह उन क्रांतिकारी बाजारों में शामिल हैं, जहां हम इस टैबलेट को पेश कर रहे हैं.’
दुनिया के सबसे पतले टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी टैब 750 तथा गैलेक्सी टैब 730 के विषय में लारा दत्ता बता रही हैं कि इसमें 55 भारतीय टीवी चैनल को भी देखा जा सकता है.
गैलेक्सी टैब 750 तथा गैलेक्सी टैब 730 दुनिया के सबसे पतले टैबलेट हैं, जिनका वजन क्रमश: 565 ग्राम और 465 ग्राम है. गैलेक्सी टैब 750 और गैलेक्सी टैब 730 में रीडर्स हब प्रीलोड है, जो ग्राहकों को तत्काल 22 लाख किताबों, 2000 अखबारों (49 भाषाओं में) और 2,300 पत्रिकाओं (22 भाषाओं) में एक्सेस की सुविधा प्रदान करता है.
इसमें भारतीय भाषाओं के 17 समाचार पत्र, 17 भारतीय पत्रिकाएं और भारतीय भाषओं की 30,000 पुस्तकें उपलब्ध हैं. इसके अलावा इसमें 55 भारतीय टीवी चैनल को भी देखा जा सकता है. साथ ही इसमें ईमेल, मैसेज, कान्टैक्ट, कैलेंडर और सोशल नेटवर्किंग कनेक्शन भी मौजूद हैं.
गैलेक्सी टैब 750 तथा गैलेक्सी 730 में सैमसंग का अपना टचविज यूजर इंटरफेस है, जो एंड्राएड प्लेटफार्म पर आधारित है. यह विभिन्न अप्लीकेशंस के लिए तेज रफ्तार तथा सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करता है. यह यूएसबी एक्सेसरीज के लिए व्यापक सपोर्ट भी देता है.
गैलेक्सी टैब 750 तथा गैलेक्सी 730 में सैमसंग का अपना टचविज यूजर इंटरफेस है, जो एंड्रॉएड प्लेटफार्म पर आधारित है. यह विभिन्न अप्लीकेशंस के लिए तेज रफ्तार तथा सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करता है.
भारतीय बाजार में दुनिया के सबसे पतले टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी टैब 750 तथा गैलेक्सी टैब 730 के लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता.
बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता ने भारतीय बाजार में दुनिया के सबसे पतले टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी टैब 750 तथा गैलेक्सी टैब 730 को लॉन्च किया.