आईफोन 3 जी को 3जी तकनीक पर काम करने के लिहाज से बनाया गया था. इस पर तेज रफ्तार इंटरनेट का बड़े मजे से लुत्फ उठा सकते हैं. इसके टच स्क्रीन की लंबाई 3.5 इंच है. इस फोन के जरिए एप्पल ने पहली बार बिजनेस फोन के दीवानों को भी लुभाने की कोशिश की थी.
विश्व भर में आईफोन 4 की जबरदस्त मांग है. यह स्मार्टफोन अपने स्लीक डिजाइन, फीचर और सुविधाओं के कारण टॉप पर है. इसकी कीमत 30 हजार रुपए के करीब है. इसके अलावा यह फोन अमेरिका में टॉप पर है.
भारत में लांच किया गया यह दूसरा ब्लैकबेरी फ़ोन है जिसमे ब्लैकबेरी का सुप्रसिद्ध कवार्टी कीबोर्ड तो है ही, साथ में टचस्क्रीन भी है. बोल्ड 9900 में 8 जीबी की स्टोरेज, 1.2 गीगाहर्ट्ज का तेज़ प्रोसेसर और पांच मेगापिक्सेल का कैमरा है. यह भारत में आने वाला पहला ब्लैकबेरी फ़ोन है जिसमे ब्लैकबेरी ओएस 7 सॉफ्टवेयर लगा हुआ है.
एचटीसी का वाइल्डफायर एक बेहतरीन स्मार्ट फोन है. हालांकि इसके स्क्रीन रिजॉल्यूशन कम है. फोन का रिजॉल्यूशन 320 गुणा 480 पिक्सल है. इस फोन में एंड्रॉयड 2.2 हैं. लेकिन प्रोसेसर वाइल्डफायर एस का 600 मेगाहर्ट्ज का है. कीमत-13500 रुपए.
एलजी ने अपनी आप्टिमस सीरीज में एक और स्मार्टफोन जोड़ दिया है ये है एलजी आप्टिमस 2एक्स. आप्टिमस 2एक्स की कीमत 28,000 रुपये है. आप्टिमस 2एक्स एवीडिया के के तेग्रा 2 चिपसेट पर काम करने वाला पहला फोन है. ये फोन गूगल एंड्रॉयड के 2.2 वर्जन पर चलता है.
नोकिया का एन-8 मोबाइल एल्युमीनियम कोटेड होने से दिखने में शानदार तो है ही, साथ ही इसमें एक से बढ़कर खूबियां भी हैं. एन8 पहला सिम्बियन फोन है. सिम्बियन के चलते सेलफोन पिंच-टू-जूम और फोटो एलबम को काफी सपोर्ट मिलता है. साथ ही इसमें 3.5 इंच का हाई रेजूल्यूशन वाला टच स्क्रीन भी लगाया गया है.
स्मार्टफोनों में सैमसंग के गैलेक्सी एस टू का प्रोसेसर सबसे फास्ट है. इस हैंडसेट में ‘ड्यूल कोर कॉर्टेक्स ए9’ नाम के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और रफ्तार के मामले में इसने एप्पल के आईफोन 4 में लगे प्रोसेसर को भी पीछे छोड़ दिया है. कीमत- 28000 रुपए.
सोनी एरिक्सन के सबसे बेहतरीन फोन है एक्सपीरिया एक्स-10 मिनी. हार्डवेयर के हिसाब से देखें तो कोई कमी नहीं छोड़ी गई है. इस फोन पर टच का एक्सपीरियंस बेहद ईजी है. मेन्यू तलाशने से लेकर मेसेज और ईमेल टाइप करने तक स्क्रीन पर टच इंटरफेस बहुत आराम से काम करता है.