scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

टाटा मोटर्स ने पेश की अपनी नई गाड़ी 'आरिया'

टाटा मोटर्स ने पेश की अपनी नई गाड़ी 'आरिया'
  • 1/5
कंपनी ने दिल्ली में आरिया की कीमत 12.91 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये के बीच रखी है. इस कार को टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा की मौजूदगी में लांच किया गया.
टाटा मोटर्स ने पेश की अपनी नई गाड़ी 'आरिया'
  • 2/5
टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक पी.एम. तेलंग ने कहा, ‘इस कार को यूरोपीय मानकों की तर्ज पर डिजाइन किया गया है और यह यूरो-5 उत्सर्जन मानकों को पूरा करती है. अगले साल तक हम निर्यात के लिए इसका लेफ्ट हैंड वर्जन लाएंगे.’
टाटा मोटर्स ने पेश की अपनी नई गाड़ी 'आरिया'
  • 3/5
कंपनी ने कहा कि इस कार का जल्द ही यूरोप को निर्यात किया जाएगा जिसके बाद वह कंपनी को लातिन अमेरिका एवं एशिया को निर्यात करेगी.
Advertisement
टाटा मोटर्स ने पेश की अपनी नई गाड़ी 'आरिया'
  • 4/5
कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली क्रास ओवर कार है जिसमें एसयूवी और एमयूवी दोनों का मिश्रण है.
टाटा मोटर्स ने पेश की अपनी नई गाड़ी 'आरिया'
  • 5/5
टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी पहली क्रास ओवर कार आरिया पेश की.
Advertisement
Advertisement