कंपनी ने दिल्ली में आरिया की कीमत 12.91 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये के बीच रखी है. इस कार को टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा की मौजूदगी में लांच किया गया.
टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक पी.एम. तेलंग ने कहा, ‘इस कार को यूरोपीय मानकों की तर्ज पर डिजाइन किया गया है और यह यूरो-5 उत्सर्जन मानकों को पूरा करती है. अगले साल तक हम निर्यात के लिए इसका लेफ्ट हैंड वर्जन लाएंगे.’
कंपनी ने कहा कि इस कार का जल्द ही यूरोप को निर्यात किया जाएगा जिसके बाद वह कंपनी को लातिन अमेरिका एवं एशिया को निर्यात करेगी.
कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली क्रास ओवर कार है जिसमें एसयूवी और एमयूवी दोनों का मिश्रण है.
टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी पहली क्रास ओवर कार आरिया पेश की.